उमेश हत्याकांड: पत्नी ने 12 के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी

उमेश हत्याकांड: पत्नी ने 12 के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के तामगंज पंचायत के बीबीगंज गांव में रविवार की रात हुई पूर्व मुखिया के भाई की हत्या के मामले में मृतक की पत्नी ललिता देवी ने 12 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें ब्रह्मदेव शर्मा, हरी लाल शर्मा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 7:58 PM

उमेश हत्याकांड: पत्नी ने 12 के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के तामगंज पंचायत के बीबीगंज गांव में रविवार की रात हुई पूर्व मुखिया के भाई की हत्या के मामले में मृतक की पत्नी ललिता देवी ने 12 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें ब्रह्मदेव शर्मा, हरी लाल शर्मा, सानदेव शर्मा, लप्तर शर्मा, बिल्लू शर्मा, इसरू यादव, गिरानंद यादव, विजय यादव, संजय यादव, सीता राम यादव, भरत यादव व संजीव यादव उर्फ पोलाय यादव आदि को नामजद किया गया है. मृतक उमेश बड़हरा पंचायत के पूर्व मुखिया खोखा प्रसाद यादव का छोटा भाई था. हालांकि अभी तक घटना की सच्चाई का पता नहीं चल पाया है. इधर नरपतगंज थाना पुलिस दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना के कारणों की सच्चाई का पता लगाने और अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर प्रयासरत है.

Next Article

Exit mobile version