हाट व बाजारों पर दिख रहा सुखानी घटना का असर
हाट व बाजारों पर दिख रहा सुखानी घटना का असर फोटो 1 केएसएन 13पेट्रोल पंप पर गैलन के साथ लोगों जमा भीड़-पेट्रोलियम पदार्थ की हो रही है धड़ल्ले से तस्करीप्रतिनिधि ठाकुरगंज(किशनगंज)रविवार को ठाकुरगंज प्रखंड के सुखानी थाना क्षेत्र के कादोगांव सीमा पर घटित घटना के बाद इलाके के बाजारों में सन्नाटा छा गया है. नेपाली […]
हाट व बाजारों पर दिख रहा सुखानी घटना का असर फोटो 1 केएसएन 13पेट्रोल पंप पर गैलन के साथ लोगों जमा भीड़-पेट्रोलियम पदार्थ की हो रही है धड़ल्ले से तस्करीप्रतिनिधि ठाकुरगंज(किशनगंज)रविवार को ठाकुरगंज प्रखंड के सुखानी थाना क्षेत्र के कादोगांव सीमा पर घटित घटना के बाद इलाके के बाजारों में सन्नाटा छा गया है. नेपाली मूल के लोगों से गुलजार रहने वाले ठाकुरगंज प्रखंड के कई हाट बाजारों में मंगलवार को ग्राहक नहीं के बराबर दिखे. नेपाल सीमा से सटे हाटिया में नेपाली मूल के लोगों के नहीं आने से खरीददारी काफी कमजोर दिखी.तस्करों पर इस घटना का नहीं दिख रहा असरअलबत्ता तस्करों पर इस घटना का कोई असर नहीं देखा जा रहा है. घटना के बाद डरे हुए नेपाली नागरिक अभी भारत आने से बच रहे है. सबसे ज्यादा प्रभावित कादोगांव बाजार हुआ है. सोमवार की हटिया के दिन पूरे इलाके में कर्फ्यू सा सन्नाटा रहा. जबकि इस बाजार में 80 फीसदी ग्राहक सीमा पार नेपाल से आते है. परंतु रविवार की घटना के बाद कादोगांव में गिने चुने नेपाली ग्राहक ही देखे जा रहे है. सीमा पार से आने वाले रास्तों पर गश्ती बढ़ा दी गयी है. दोपहिया वाहनों तक को आने से रोक दिया जा रहा है. केवल पैदल ही आकर लोग खरीददारी कर रहे हैं. नेपाली मूल के लोगों के चेहरे पर रविवार को घटना का खौफ देखा जा रहा है. लगभग यही हालात ठाकुरगंज में भी है. पिछले तीन माह से सीमा पार जारी मधेशी आंदोलन और इसके तहत भारतीय सीमा पर नाकेबंदी के नेपाल में सामानों की भारी किल्लत के कारण सीमा पार रहने वाले नेपालियों द्वारा रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदारी भारतीय क्षेत्र से होती है. जिस कारण इन दिनों ठाकुरगंज में भी बड़ी संख्या में नेपाली देखे जाते थे. परंतु रविवार की घटना के बाद ठाकुरगंज में भी नेपाली की संख्या नगण्य हो गयी है. वहीं इस सबके बाद भी डीजल पेट्रोल एवं किरासन की तस्करी बेरोकटोक जारी है. गलगलिया सीमा से लेकर सालगुड़ी तक हर पेट्रोल पंप पर तेल तस्करों की भीड़ में कोई कमी नहीं देखी जा रही है जो देहाती रास्तों से पेट्रोलियम पदार्थ नेपाल भेजे जा रहे है.