टीकाकरण को ले आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक
टीकाकरण को ले आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक प्रतिनिधि कोचाधामन(किशनगंज)शत प्रतिशत टीकाकरण को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचाधामन में मंगलवार को सीएस डा परशुराम की उपस्थिति में एक बैठक की गयी. जिसमें प्रखंड के सभी 391 सेसन साइट के आंगनबाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर सर्वे की जानकारी देते हुए सीएस श्री प्रसाद […]
टीकाकरण को ले आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक प्रतिनिधि कोचाधामन(किशनगंज)शत प्रतिशत टीकाकरण को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचाधामन में मंगलवार को सीएस डा परशुराम की उपस्थिति में एक बैठक की गयी. जिसमें प्रखंड के सभी 391 सेसन साइट के आंगनबाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर सर्वे की जानकारी देते हुए सीएस श्री प्रसाद ने बताया कि इसके पूर्व भी सर्वे किया गया था जो सही नहीं पाया गया. जिसके कारण टीकाकरण स्तर नीचे रह गया. इस बार सावधानीपूर्वक घर घर जाकर 0 से 2 वर्ष के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का सर्वे करते हुए गृह संख्या एवं लाभान्वित बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को दिवार में बिंदी मार्किंग करते हुए ड्यू लिस्ट तैयार कर पीएचसी में जमा करना है. उन्होंने बताया कि उक्त सर्वे 3 से 13 दिसंबर तक पूरा कर लेना है. इस मौके पर कोचाधामन बीडीओ मृत्युंजय कुमार, चिकित्सा प्रभारी डा केपी सिंह, आरआई नोडल पदाधिकारी डा विद्या भूषण प्रसाद,एसएमओ मॉनिटर शाद अरसल, बीएमसी पंकज कुमार, सीडीपीओ शीला शबनम गुडि़या, सभी महिला पर्यवेक्षिका, सभी उद्दीपिका, स्वास्थ्य कर्मी संतोष कुमार, बीएचएम सुनील कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.