17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौतेली मां ने कहा उसे मिलनी चाहिए कड़ी सजा

जोकीहाट : मृतका तरन्नुम की सौतेली मां साइदा को जब यह पता चला कि तरन्नुम की हत्या हो गयी है, तो वह मायके से भागी-भागी अपने ससुराल महजाली पहुंची और बेटी-बेटी चिल्लाने लगी. तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पुलिस तरन्नुम के शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज चुकी थी. उसने […]

जोकीहाट : मृतका तरन्नुम की सौतेली मां साइदा को जब यह पता चला कि तरन्नुम की हत्या हो गयी है, तो वह मायके से भागी-भागी अपने ससुराल महजाली पहुंची और बेटी-बेटी चिल्लाने लगी. तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पुलिस तरन्नुम के शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज चुकी थी.

उसने रोते हुए कहा कि उसके पति रईस दारू पीकर उसके साथ भी हमेशा मारपीट किया करता था, जिसके कारण वह एक साल से अपने मायके में है. तरन्नुम की हत्या से आहत साइदा ने कहा कि उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. घटना के बाद महजाली पहुंचे मृतका के नाना ने कहा कि रईस छह दिन पहले ही दिल्ली से कमा कर आया है.

मंगलवार को अररिया में उससे भेंट की है. खबर खैरियत के बाद वह घर चला गया. क्या पता था कि वह शैतान मेरी फूल जैसी नतनी के साथ ऐसी घटना करेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे इनसान को तो फांसी पर लटका देना चाहिए. ग्रामीणों में भी इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है.

धान अधिप्राप्ति के लिए कोर कमेटी के साथ पैक्स अध्यक्षों की हुई बैठकडीसीओ ने पैक्सों को दिया राशि डिमांड करने का निर्देश फोटो-5-पैक्स अध्यक्षों की बैठक में उपस्थित डीसीओ व अन्य प्रतिनिधि, जोकीहाटधान अधिप्राप्ति को ले बुधवार को आइटीसी भवन जोकीहाट में जोकीहाट व पलासी प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों के साथ कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष मो सलीम ने की.

बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी कविन्द्र नाथ ठाकुर ने उपस्थित पैक्स अध्यक्षों को कहा कि सरकार द्वारा किसानों से धान अधिप्राप्ति के लिए पांच दिसंबर से ही चालू करना है. इसलिए सभी पैक्स अध्यक्ष कार्य समिति से प्रस्ताव ले कर कोऑपरेटिव बैंक से राशि की मांग करें,ताकि समय पर उन्हें राशि मिल सके और समय पर किसानों से धान अधिप्राप्ति की जा सके.

उन्होंने बताया कि अब सरकार एसएफसी से धान की खरीदारी नहीं करवायेगी. यह काम पैक्स अध्यक्षों को करना है. पैक्स अध्यक्ष किसानों से धान ले कर मान्यता प्राप्त मिलरों को देंगे और उनसे चावल ले कर एफसीआइ को देंगे. उन्होंने बताया कि किसानों से धान 1410 रुपये के हिसाब से लिया जायेगा.

बोनस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में 290 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सरकार बोनस दे रही है लेकिन बिहार सरकार ने अभी बोनस तय नहीं किया है. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि किसानों को नगद या चेक नहीं दिया जायेगा.

किसानों को आरटीजीएस के माध्यम से उनके खात में राशि भेजी जायेगी. बैठक में जोकीहाट बीडीओ अमित कुमार अमन, श्रीकांत कुमार बीसीओ जोकीहाट, संजीव कुमार मित्रा बीसीओ पलासी व दोनों प्रखंडों के सभी पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें