दुर्घटना में दो किशोर चोटिल, ऑटो जब्त
दुर्घटना में दो किशोर चोटिल, ऑटो जब्त अररिया. बुधवार को शहर के चांदनी चौक पर एक ऑटो की ठोकर से दो किशोर गंभीर रूप से चोटिल हो गये. मौके पर पुलिस ने ऑटो सहित ऑटो चालक को पकड़ा और थाना ले गयी. घटना लगभग आठ बजे सुबह की है. चोटिल किशोर सोनू कुमार व मोनू […]
दुर्घटना में दो किशोर चोटिल, ऑटो जब्त अररिया. बुधवार को शहर के चांदनी चौक पर एक ऑटो की ठोकर से दो किशोर गंभीर रूप से चोटिल हो गये. मौके पर पुलिस ने ऑटो सहित ऑटो चालक को पकड़ा और थाना ले गयी. घटना लगभग आठ बजे सुबह की है. चोटिल किशोर सोनू कुमार व मोनू कुमार ओमनगर निवासी विनोद पोद्दार का पुत्र है. श्री पोद्दार ने बताया कि दोनों भाई साइकिल से सब्जी लाने जा रहे थे. तेज रफ्तार ऑटो की ठोकर से साइकिल से गिर गया. जिससे दोनों गंभीर रूप से चोटिल हो गया, जिसका प्राथमिक उपचार निजी क्लिनिक में चल रहा है. इस बाबत विनोद पोद्दार के आवेदन पर नगर थाना में कांड संख्या 596/15 दर्ज किया गया है. ऑटो संख्या बीआर-11 सी-1758 को पुलिस ने जब्त कर लिया है.