फारबिसगंज में कपड़ा व्यवसायी के घर भीषण चोरी

फारबिसगंज : शहर के पुस्तकालय रोड वार्ड संख्या 10 स्थित कपड़ा व्यवसायी मनोज गुप्ता पिता स्व बद्री प्रसाद गुप्ता के घर मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना के संदर्भ में व्यवसायी के छोटे भाई अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार की रात वे लोग कमरा बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 6:45 PM

फारबिसगंज : शहर के पुस्तकालय रोड वार्ड संख्या 10 स्थित कपड़ा व्यवसायी मनोज गुप्ता पिता स्व बद्री प्रसाद गुप्ता के घर मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया.

घटना के संदर्भ में व्यवसायी के छोटे भाई अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार की रात वे लोग कमरा बंद कर चाबी पैंट में रख कर हेंगर में टांग दिया और कमरा खोल कर ही सो गये. चूंकि घर के सभी लोग पड़ोसी देश नेपाल के कंचनपुर में एक समारोह में भाग लेने गये थे. घर में वह अकेले था.

उसने बताया कि जब सुबह सात बजे नींद खुली तो पॉकेट से चाबी गायब थी और कमरा व गोदरेज का ताला खुला था, जिसका सारा सामान बिखरा हुआ पाया. अरविंद ने बताया कि चोरों ने ऐसा स्प्रे का उपयोग किया कि उसकी नींद सुबह भी लेट से खुली. चोरों ने गोदरेज से उनके जानकारी में रखे 30 हजार नगद, पॉकेट से 800 रुपये नगद व लगभग पांच भरी सोना, आठ भरी चांदी , तीन कीमती मोबाइल सहित अन्य सामान चुरा लिया.

उसने बताया कि चोरी गये सामान, जेवर, नगद का सही आकलन बड़े भाई मनोज गुप्ता व महिलाओं के आने के बाद ही किया जा सकता है. इधर व्यवसायी के घर भीषण चोरी की घटना होने की सूचना पर स्थानीय लोगों में अनिल दूबे, अशोक अग्रवाल, सहदेव गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यवसायी पहुंच कर घटना की जानकारी ली.

जबकि चोरी की सूचना दिये जाने पर स्थानीय थाना के सअनि परमहंस राय स दल बल पहुंच कर घटना की जानकारी ली. कहते हैं थानाध्यक्ष थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद ने चोरी की घटना के संदर्भ में पूछे जाने पर बताया कि पीडि़त के द्वारा अभी लिखित नहीं दिया गया है. मगर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच व अपराधियों की धड़ पकड़ में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version