बीडीओ ने किया मदरसा में जांच

बीडीओ ने किया मदरसा में जांच फारबिसगंज. बिहार सरकार मदरसा बोर्ड द्वारा स्थानीय वार्ड संख्या 12 दरभंगिया टोला में संचालित मदरसा आलिया दारुल कुरआन मदरसा संख्या 392 में व्याप्त अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा जिलाधिकारी से लेकर मदरसा बोर्ड तक से लिखित आवेदन देकर की गयी है. दिये गये आवेदन में वार्ड पार्षद राजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 7:16 PM

बीडीओ ने किया मदरसा में जांच फारबिसगंज. बिहार सरकार मदरसा बोर्ड द्वारा स्थानीय वार्ड संख्या 12 दरभंगिया टोला में संचालित मदरसा आलिया दारुल कुरआन मदरसा संख्या 392 में व्याप्त अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा जिलाधिकारी से लेकर मदरसा बोर्ड तक से लिखित आवेदन देकर की गयी है. दिये गये आवेदन में वार्ड पार्षद राजा अलि, ग्यासउद्दीन, नासिर, नूर आलम सहित कुल 50 लोगों ने आरोप लगाया था कि मदरसा में बच्चों का पठन-पाठन बिल्कुल समाप्ति पर है. प्रधान मौलवी की लापरवाही चरम सीमा पर है. बिहार सरकार द्वारा पढ़ने वाले बच्चों को दिया जाने वाला वजीफा में अनियमितता बरती गयी है. मदरसा कमेटी 35 वर्ष पुरानी है व अन्य आरोपी शामिल थे. ग्रामीण के द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में एसडीओ अनिल कुमार के निर्देश पर बीडीओ विजय कुमार चंद्रा ने मदरसा पहुंच कर सारी आरोपों पर बारीकी से जांच करते हुए प्रधान मौलवी को कई कड़े निर्देश भी दिये.- कहते हैं बीडीओ बीडीओ विजय कुमार चंद्रा ने इस संदर्भ में पूछे जाने पर बताया कि मदरसा में जांच के कई खामियां पायी गयी है. जिस पर प्रधान मौलवी से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है. 24 घंटा के अंदर स्पष्टीकरण नहीं देने पर अग्रतर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version