मानव तस्करी को रोकना आवश्यक : रावत

मानव तस्करी को रोकना आवश्यक : रावत फोटो 2 केएसएन 8सेमिनार में उपस्थित एसएसबी पदाधिकारी व आई संस्था की कुलसुम व अन्य.प्रतिनिधि, गलगलियागलगलिया थाना क्षेत्र के भातगांव बीओपी परिसर में एसएसबी 19वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट आरडीएस रावत की अध्यक्षता में राहत संस्था और आई पार्टनर एवं एसएसबी के संयुक्त तत्वावधान में एक सेमिनार का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 7:33 PM

मानव तस्करी को रोकना आवश्यक : रावत फोटो 2 केएसएन 8सेमिनार में उपस्थित एसएसबी पदाधिकारी व आई संस्था की कुलसुम व अन्य.प्रतिनिधि, गलगलियागलगलिया थाना क्षेत्र के भातगांव बीओपी परिसर में एसएसबी 19वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट आरडीएस रावत की अध्यक्षता में राहत संस्था और आई पार्टनर एवं एसएसबी के संयुक्त तत्वावधान में एक सेमिनार का आयोजन किया. बाल व्यापार एवं महिला व्यापार को रोकने पर वक्ताओं ने विशदता से चर्चा की. आई पार्टन दिल्ली की कुलसुम राशिद ने कहीं कि एक संगठित रूप से एसएसबी, पंचायत राज के प्रतिनिधि, प्रशासन, पुलिस समाज के अन्य संगठन को एक जुट होकर इस मुद्दे पर रोक लगाने की जरूरत है. आई पार्टन भारत की प्रोग्राम और पार्टनशीप मैनेजर कुलसुम राशिद ने कहा कि मानव व्यापार की मुद्दा को हमेशा के लिए समाप्त करने हेतु सभी को संगठित होना होगा. फरजाना बेगम सचिव राहत संस्था ने कानूनी संबंधी जानकारी दी. बैठक में मैरी खुंग, कम्यूनिकेशन मैनेजर, डांगुजोत कैंप प्रभारी भेरजी सोडा, भातगांव बीओपी प्रभारी मदन सिंह के अलावे एसएसबी के जवान एवं राहत संस्था के सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version