बंध्याकरण के बाद महिलाओं ने फर्श पर गुजारी रात

बंध्याकरण के बाद महिलाओं ने फर्श पर गुजारी रात फोटो 2 केएसएन 14बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद फर्श पर लेटी महिलाएं.-लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों के खिलाफ जांचोपरांत होगी कार्रवाई : सीएसप्रतिनिधि, ठाकुरगंजस्वास्थ्य विभाग मरीजों की जान से खेल रहा है. महिलाओं के बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद नियमों को ताक पर रख कर उन्हें जमीन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 7:33 PM

बंध्याकरण के बाद महिलाओं ने फर्श पर गुजारी रात फोटो 2 केएसएन 14बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद फर्श पर लेटी महिलाएं.-लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों के खिलाफ जांचोपरांत होगी कार्रवाई : सीएसप्रतिनिधि, ठाकुरगंजस्वास्थ्य विभाग मरीजों की जान से खेल रहा है. महिलाओं के बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद नियमों को ताक पर रख कर उन्हें जमीन पर सुलाया जा रहा है. वहीं इस मामले में हॉस्पिटल कर्मी ऑपरेशन करवाने वाली संस्था मेरीस्टोप को जिम्मेवार मानते हैं, तो सिविल सर्जन इसके लिए हॉस्पिटल प्रबंधन को. बताते चलें बीती रात ठाकुरगंज हॉस्पिटल में 25 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया तथा ऑपरेशन के बाद सभी को हॉस्पिटल के फर्श पर ही सुला दिया गया. इस मामले में हॉस्पिटल के कर्मियों से बात हुई तो उन्होंने इसके लिए ऑपरेशन करवाने के लिए जवाबदेह मेरीस्टोप नामक संस्था को जिम्मेवार बताया तथा कहा कि हॉस्पिटल में बेड की कमी है. जिसके कारण महिलाओं को फर्श पर सुलाया गया है. वहीं इस मामले में जब सिविल सर्जन डा परशुराम प्रसाद से संपर्क किया गया तो पहले तो उन्होंने आश्चर्य प्रकट किया तथा कहा मेरीस्टोप का काम केवल ऑपरेशन करवाने तक सीमित है. बाद की व्यवस्था हॉस्पिटल प्रबंधन को करनी है. इस मामले में उन्होंने कार्रवाई की बात कही.

Next Article

Exit mobile version