एसडीओ से मिली महिलाएं

एसडीओ से मिली महिलाएं फोटो 2 केएसएन 2एसडीओ कार्यालय पहुंची महिला व बच्चे किशनगंज. विगत कई वर्षों से रेलवे की जमीन पर झोपड़ी बना कर किसी तरह जीवन यापन कर रहे दर्जनों पर बुधवार को उस वक्त गाज गिर पड़ी जब रेलवे ने दो दिनों के अंदर अतिक्रमित भूमि को स्वेच्छा से खाली करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 7:33 PM

एसडीओ से मिली महिलाएं फोटो 2 केएसएन 2एसडीओ कार्यालय पहुंची महिला व बच्चे किशनगंज. विगत कई वर्षों से रेलवे की जमीन पर झोपड़ी बना कर किसी तरह जीवन यापन कर रहे दर्जनों पर बुधवार को उस वक्त गाज गिर पड़ी जब रेलवे ने दो दिनों के अंदर अतिक्रमित भूमि को स्वेच्छा से खाली करने का फरमान जारी सुना दिया.घटना से हैरान व परेशान पासवान बस्ती वार्ड नंबर 26 निवासियों ने रेलवे के अधिकारियों के समक्ष कुछ दिनों की मोहलत मांगी परंतु रेलवे द्वारा उनकी पुकार को अनसुना किये जाने के बाद सैकड़ों की संख्या में पीडि़त पुरुष महिलाएं व बच्चे जिला पदाधिकारी के समक्ष जा पहुंचे और पुनर्वास की मांग करने लगे. इस मौके पर भारती देवी, नीरमा देवी, सपना देवी, सोना देवी, कलावंती देवी, फूलो देवी, सोमनी देवी, वीणा देवी सहित कई महिला पुरुष व बच्चे उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version