नव प्रावि पलासमनी में एमडीएम बंद, ग्रामीणों में आक्रोश

नव प्रावि पलासमनी में एमडीएम बंद, ग्रामीणों में आक्रोश बहादुरगंज. नप सीमा पर स्थित पलासमनी पंचायत के नव प्राथमिक विद्यालय पलासमनी में बीते 3-4 माह से एमडीएम बंद है. योजना के संचालन से संबंधित राशि व खाद्यान्न चावल विद्यालय के नाम पर उपलब्ध है. फलस्वरूप व्यवस्था पर ग्रामीणों में चर्चा के बीच आक्रोश के स्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 7:49 PM

नव प्रावि पलासमनी में एमडीएम बंद, ग्रामीणों में आक्रोश बहादुरगंज. नप सीमा पर स्थित पलासमनी पंचायत के नव प्राथमिक विद्यालय पलासमनी में बीते 3-4 माह से एमडीएम बंद है. योजना के संचालन से संबंधित राशि व खाद्यान्न चावल विद्यालय के नाम पर उपलब्ध है. फलस्वरूप व्यवस्था पर ग्रामीणों में चर्चा के बीच आक्रोश के स्वर उभरने लगे हैं. मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष व सचिव ने संयुक्त रूप से बताया कि बच्चों के हितों में दी जोन वाली एमडीएम में यद्यपि राशि व चावल की कमी नहीं है. बावजूद इसके स्कूल के प्रशासन की लापरवाही के चलते योजना का हाल खास्ताहाल है. जिसका खामियाजा यहां अध्ययनरत छात्रों को ही भुगतना पड़ता है. ग्रामीणों की सुने तो नये भवन में शिफ्ट किये जाने के बाद से ही व्यवस्था की स्थिति ऐसी बनी है. जो समझ से परे है. इसके पहले ग्रामीणों की शिकायत के बीच स्कूल परिसर में पधारे मुखिया आनंद बैठा ने हालात की जानकारी लिये एवं इसकी सूचना स्थल से ही प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सुमन को देकर ठोस पहल का आग्रह किया. उधर मामले के बाबत पूछे जाने पर बीइओ डा राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मुद्दे पर जांच पड़ताल के पश्चात पहल होगी.

Next Article

Exit mobile version