अररिया विधायक के भाई से मांगी पांच लाख रंगदारी

अररिया विधायक के भाई से मांगी पांच लाख रंगदारीबुधवार को मोबाइल पर फोन कर रुपये की मांग कीनहीं देने पर उन्हें व उनके पेट्रोल पंपों को बम से उड़ा देने की दी धमकीप्रतिनिधि, अररिया अररिया के कांग्रेस विधायक आबिर्दुरहमान के छोटे भाई इरसार्दुरहमान से बुधवार को उनके मोबाइल पर फोन कर पांच लाख रुपये बतौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 9:27 PM

अररिया विधायक के भाई से मांगी पांच लाख रंगदारीबुधवार को मोबाइल पर फोन कर रुपये की मांग कीनहीं देने पर उन्हें व उनके पेट्रोल पंपों को बम से उड़ा देने की दी धमकीप्रतिनिधि, अररिया अररिया के कांग्रेस विधायक आबिर्दुरहमान के छोटे भाई इरसार्दुरहमान से बुधवार को उनके मोबाइल पर फोन कर पांच लाख रुपये बतौर रंगदारी मांग की गयी. नहीं देने पर उन्हें, उनके घर व उनके पेट्रोल पंपों को बम से उड़ा देने की धमकी दी गयी है. विधायक के भाई ने आरएस ओपी में आवेदन दिया व पुलिस अधीक्षक से मिल कर सारी बातों को रखी. नंबर को किया जा रहा ट्रेसदिये गये आवेदन के मुताबिक विधायक के भाई के मोबाइल नंबर 9934298923 पर बुधवार को 11.15 बजे मोबाइल नंबर 8809331664 से धमकी दी गयी कि तुम विधायक के भाई हो. तुम्हारे मकान, पेट्रोल पंप को देख रहे हैं. आज ही पांच लाख रुपये दो. वरना तुम्हारा घर व पेट्रोल पंप बम से उड़ा देंगे. इस बाबत अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस नंबर से उन्हें धमकी दी गयी है उस नंबर को लोकेट किया जा रहा है. इधर, एसडीपीओ कासिम ने पूछे जाने पर कहा कि मामला संज्ञान में आया है. छानबीन करने का निर्देश अररिया ओपी अध्यक्ष को दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version