जोगबनी उप डाकघर में कोर बैंकिंग सेवा शुरू
जोगबनी उप डाकघर में कोर बैंकिंग सेवा शुरू फोटो:2- सीबीएस सिस्टम का शुभारंभ करते डाक अधीक्षक प्रतिनिधि, जोगबनीजोगबनी उप डाकघर में बुधवार को डाक अधीक्षक पूर्णिया अरविंद कुमार सिंह ने कोर बैंकिंग सिस्टम का शुभारंभ किया. मौके पर उन्होंने कहा कि कोर बैंकिंग प्रणाली के शुरू होने से भारतीय डाक सेवा से जुड़े ग्राहक भारत […]
जोगबनी उप डाकघर में कोर बैंकिंग सेवा शुरू फोटो:2- सीबीएस सिस्टम का शुभारंभ करते डाक अधीक्षक प्रतिनिधि, जोगबनीजोगबनी उप डाकघर में बुधवार को डाक अधीक्षक पूर्णिया अरविंद कुमार सिंह ने कोर बैंकिंग सिस्टम का शुभारंभ किया. मौके पर उन्होंने कहा कि कोर बैंकिंग प्रणाली के शुरू होने से भारतीय डाक सेवा से जुड़े ग्राहक भारत के किसी भी कोने में डाकघर के किसी भी सीबीएस शाखा से रुपये निकासी या जमा कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि कोर बैंकिंग प्रणाली के शुरू होने से अब ग्राहक सीधे तौर पर प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गयी योजनाओं से जुड़ सकेंगे. इस अवसर पर डाकपाल टीसी ऋषिदेव, सत्येंद्र सहाय, सत्येंद्र राय, मो नदीम, मो जावेद, राम कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, राघव मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे.