10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पल भर में खामोश हो गयी छह जिंदगी

पल भर में खामोश हो गयी छह जिंदगीफोटो 3 केएसएन 17,18,19बच्चे के शव के पास विलाप करते परिजन, चीत्कार करती मांप्रतिनिधि, किशनगंजसंत जेवियर्स इंगलिश मीडियम स्कूल पहुंचने से कुछ ही मिनट पहले हंसते खिलखिलाते व किलकारियां भरते बोलेरो पर सवार 14 में से छह बच्चे मौत की आगोश मे सो गये. आठ बच्चे व चालक […]

पल भर में खामोश हो गयी छह जिंदगीफोटो 3 केएसएन 17,18,19बच्चे के शव के पास विलाप करते परिजन, चीत्कार करती मांप्रतिनिधि, किशनगंजसंत जेवियर्स इंगलिश मीडियम स्कूल पहुंचने से कुछ ही मिनट पहले हंसते खिलखिलाते व किलकारियां भरते बोलेरो पर सवार 14 में से छह बच्चे मौत की आगोश मे सो गये. आठ बच्चे व चालक लाल बाबू गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के बदहवास माता-पिता तथा अन्य परिजन घटना पर पहुंचे. इस दौरान शव को देख कई अभिभावक व परिजन बेहोश हो गये. विलाप करने लगे. कई माता-पिता रोते हुए कह रहे थे कि बच्चों को आज स्कूल नहीं भेजते तो अच्छा होता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें