पल भर में खामोश हो गयी छह जिंदगी

पल भर में खामोश हो गयी छह जिंदगीफोटो 3 केएसएन 17,18,19बच्चे के शव के पास विलाप करते परिजन, चीत्कार करती मांप्रतिनिधि, किशनगंजसंत जेवियर्स इंगलिश मीडियम स्कूल पहुंचने से कुछ ही मिनट पहले हंसते खिलखिलाते व किलकारियां भरते बोलेरो पर सवार 14 में से छह बच्चे मौत की आगोश मे सो गये. आठ बच्चे व चालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 7:26 PM

पल भर में खामोश हो गयी छह जिंदगीफोटो 3 केएसएन 17,18,19बच्चे के शव के पास विलाप करते परिजन, चीत्कार करती मांप्रतिनिधि, किशनगंजसंत जेवियर्स इंगलिश मीडियम स्कूल पहुंचने से कुछ ही मिनट पहले हंसते खिलखिलाते व किलकारियां भरते बोलेरो पर सवार 14 में से छह बच्चे मौत की आगोश मे सो गये. आठ बच्चे व चालक लाल बाबू गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के बदहवास माता-पिता तथा अन्य परिजन घटना पर पहुंचे. इस दौरान शव को देख कई अभिभावक व परिजन बेहोश हो गये. विलाप करने लगे. कई माता-पिता रोते हुए कह रहे थे कि बच्चों को आज स्कूल नहीं भेजते तो अच्छा होता.

Next Article

Exit mobile version