प्रतिदिन एक घंटा लगायें जीवन साधना में: आचार्य

प्रतिदिन एक घंटा लगायें जीवन साधना में: आचार्य फोटो:18-पलासी में प्रवचन देते आचार्य प्रतिनिधि, पलासीअहिंसा पदयात्रा के क्रम में प्रवास के तीसरे दिन आचार्य महाश्रमण जी कलियागंज से पलासी पहुंचे. पलासी में लाल बहादुर शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय पलासी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रवचन में उन्होंने कहा कि मनुष्य की आयु सीमित है. इसलिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 8:13 PM

प्रतिदिन एक घंटा लगायें जीवन साधना में: आचार्य फोटो:18-पलासी में प्रवचन देते आचार्य प्रतिनिधि, पलासीअहिंसा पदयात्रा के क्रम में प्रवास के तीसरे दिन आचार्य महाश्रमण जी कलियागंज से पलासी पहुंचे. पलासी में लाल बहादुर शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय पलासी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रवचन में उन्होंने कहा कि मनुष्य की आयु सीमित है. इसलिए मानव को प्रतिदिन एक घंटे जीवन साधना में जरूर लगाना चाहिए. मनुष्य को मुख्यत: तीन शब्दों पर विशेष ध्यान देना चाहिए. ये हैं सद्भावना, नैतिकता व नशामुक्ति. जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा के 11वें आचार्य महाश्रमण जी महाराज का दूसरा प्रवास बलुआ कलियागंज में होगा. कलियागंज तेरापंथ भवन से पलासी के लिए शुरू की गयी पदयात्रा के दौरान चरेमना, बिलातीबाड़ी, मेहरू चौक, कनखुदिया, इनारा चौक, हसनपुर, बरहट आदि जगहों पर आचार्य महाश्रमण के दर्शन के लिए सैकड़ों लोग इंतजार करते दिखे.

Next Article

Exit mobile version