जिला जज रमेश तिवारी को अधिवक्ताओं ने दी विदाई
जिला जज रमेश तिवारी को अधिवक्ताओं ने दी विदाई फोटो:19-स्थानांतरण के बाद विदाई देते अधिवक्ता प्रतिनिधि, अररिया जिला व सत्र न्यायाधीश रमेश तिवारी का तबादला होने पर जिला बार एसोसिएशन व जिला अधिवक्ता संघ ने संयुक्त रूप से विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी. इसका आयोजन जिला बार एसोसिएशन के सभागार में हुआ. विदाई […]
जिला जज रमेश तिवारी को अधिवक्ताओं ने दी विदाई फोटो:19-स्थानांतरण के बाद विदाई देते अधिवक्ता प्रतिनिधि, अररिया जिला व सत्र न्यायाधीश रमेश तिवारी का तबादला होने पर जिला बार एसोसिएशन व जिला अधिवक्ता संघ ने संयुक्त रूप से विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी. इसका आयोजन जिला बार एसोसिएशन के सभागार में हुआ. विदाई समारोह की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता मो ताहा ने की. मौके पर दोनों एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिव तथा लोक अभियोजक महेश्वर शर्मा ने माला पहनाते हुए श्री तिवारी को उपहार भेंट किया. समारोह में जिला जज ने कहा कि अररिया का कार्यकाल उनका काफी अच्छा रहा. सभी का सहयोग उन्हें मिलता रहा. अररिया जजशिप का पहला जिला जज बनने का मौका मिला. यह अनुभूति उनको सदा याद रहेगी. इस अवसर पर वरीय अधिवक्ताओं, न्यायिक पदाधिकारियों ने भी उनके साथ किये गये कार्यों की प्रशंसा की.