एक और निजी वद्यिालय का वाहन पलटा
एक और निजी विद्यालय का वाहन पलटा -कोचाधामन पाटकोई पंचयायत के घुरना हाट के समीप स्कूली बच्चों से भरा मैजिक पलटा-बच्चे को आई मामूली चोट प्रतिनिधि कन्हैयाबाड़ी(किशनगंज)बीते गुरुवार के करीब एक बजे दिन में कोचाधामन थाना क्षेत्र के पाटकोई कला पंचायत के घूरना हाट के नजदीक एक प्राईवेट स्कूल की बच्चों से भरी गाड़ी पलट […]
एक और निजी विद्यालय का वाहन पलटा -कोचाधामन पाटकोई पंचयायत के घुरना हाट के समीप स्कूली बच्चों से भरा मैजिक पलटा-बच्चे को आई मामूली चोट प्रतिनिधि कन्हैयाबाड़ी(किशनगंज)बीते गुरुवार के करीब एक बजे दिन में कोचाधामन थाना क्षेत्र के पाटकोई कला पंचायत के घूरना हाट के नजदीक एक प्राईवेट स्कूल की बच्चों से भरी गाड़ी पलट गई़ यहां बताते चलें कि बच्चे नजदीक के ही स्काई ड्रीम स्कूल बाघमारी घूरना के थे जिन्हें विद्यालय में छुट्टी के बाद गाड़ी छोड़ने के लिए घर जा रही थी़ इसी क्रम में सामने से एक ऑटो रिक्शा आ गयी और मैजिक चालक टेंपो को रास्ता देने के लिए साइड दिया, लेकिन सड़क किनारे कच्ची मिट्टी होने के कारण मैजिक के एक तरफ का चक्का धंस गया और मैजिक पलट गयी. स्थानीय लोगों की मदद से सवार सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया़ मौके पर आये लोगों का कहना है कि सड़क मरम्मत कार्य धीमी गति से हो रही है और जेसीबी से किनारे की मिट्टी काटी जा रही है, जिससे अधिक गहरा हो जाता है और कोई भी वाहन को धंसते देरी नहीं लगती़ घटना की खबर सुनते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शेर आलम व प्रधानाध्यापक मो बबलू मौके पर पहुंच बच्चों को निकालने में मदद की और कहा कि अल्लाह सबसे बड़ा है, जो सभी मासूम बच्चों को हताहत होने से बचा लिया एवं गाड़ी चालक को फटकार लगाते हुये कई नसीहत भी दी़ घटना की खबर पर काशीबाड़ी व मौजाबाड़ी के अभिभावक घटना स्थल की ओर भागे और अपने जिगर के टुकड़ों को गले लगाते हुये उनका हाल चाल पूछा, जिसमें कई बच्चे मामूली चोट लगने की बात बतायी.