शतरंज प्रतियोगियता आयोजित

शतरंज प्रतियोगियता आयोजित प्रतिनिधि किशनगंजजिला शतरंज संघ के सहयोग से गुरुवार को कजलामनी स्थित क्रिकेट पब्लिक स्कूल द्वारा अपने विद्यालय परिसर में एक ओपेन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के करीब 450 खिलाडि़यों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक गुलाम शाहिद ने की. उपस्थित खिलाडि़यों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 8:29 PM

शतरंज प्रतियोगियता आयोजित प्रतिनिधि किशनगंजजिला शतरंज संघ के सहयोग से गुरुवार को कजलामनी स्थित क्रिकेट पब्लिक स्कूल द्वारा अपने विद्यालय परिसर में एक ओपेन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के करीब 450 खिलाडि़यों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक गुलाम शाहिद ने की. उपस्थित खिलाडि़यों को विद्यालय के प्राचार्य रिजवान मुबस्सिर, प्रबंधक डा शमीम अख्तर, संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता, वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार, संयुक्त सचिव निरोज खान आदि ने भी संबोधित किया. आयोजन सचिव श्री कर्मकार ने जानकारी दी कि इस विद्यालय के शिक्षक आफताब आलम, जुबैर मंसूर, अब्दुल मतीन, मो आसिफ इकबाल, नाजमी, रेजाउल बारी, शिक्षिका सुहाना, निशा, मनीषा एवं अन्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से सारे प्रतिभागियों को 8 वर्गों में बांट कर इस प्रतियोगिता को संपन्न कराया गया.

Next Article

Exit mobile version