नि:शक्तों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना नितांत आवश्यक : लतीफुर्रहमान

नि:शक्तों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना नितांत आवश्यक : लतीफुर्रहमान प्रतिनिधि पोठिया(किशनगंज)प्रत्येक वर्ष तीन दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस विकलांग जनों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने एवं उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग सचेत बनाने के उद्देश्य से प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट आजाद उच्च विद्यालय पोठिया में प्रधानाध्यापक मो लतीफुर्रहमान की मौजूदगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 8:29 PM

नि:शक्तों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना नितांत आवश्यक : लतीफुर्रहमान प्रतिनिधि पोठिया(किशनगंज)प्रत्येक वर्ष तीन दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस विकलांग जनों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने एवं उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग सचेत बनाने के उद्देश्य से प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट आजाद उच्च विद्यालय पोठिया में प्रधानाध्यापक मो लतीफुर्रहमान की मौजूदगी में विद्यालय परिसर में नि:शक्त स्कूली छात्र बाबुल कुमार सिंह वर्ग 12, मो असलम रजा वर्ग ग्यारह, रुपेश कुमार सिंह वर्ग 12 तथा मो आदिल के बीच प्रतियोगिता कराया गया. जिसमें सभी को प्रधानाध्यापक श्री रहमान द्वारा पारितोषिक पुरस्कार दिया गया. इससे पहले प्रधानाध्यापक द्वारा नि:शक्त बच्चों को सरकार द्वारा मिल रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं उपस्थित ग्रामीणों को विकलांग दिवस के अवसर पर नि:शक्त एवं विकलांगों के प्रति पूर्ण सहयोग एवं सम्मान रखने की बात कही. मौके पर प्रधानाध्यापक मो लतीफुर्रहमान, सहायक शिक्षक शंकर प्रसाद राम, अशोक कुमार राय, कमली महतो, राम शरण शर्मा आदि शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version