profilePicture

फाईल 9, अररिया की खबरें. सिविल सर्जन ने किया फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण

फाईल 9, अररिया की खबरें. सिविल सर्जन ने किया फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण फोटो:7-अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण करते सिविल सर्जन प्रतिनिधि, फारबिसगंज सिविल सर्जन डॉ एनके ओझा ने शुक्रवार को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उनके साथ एसीएमओ डॉ आरएन सिंह भी शामिल थे. श्री ओझा ने अस्पताल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 8:02 PM

फाईल 9, अररिया की खबरें. सिविल सर्जन ने किया फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण फोटो:7-अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण करते सिविल सर्जन प्रतिनिधि, फारबिसगंज सिविल सर्जन डॉ एनके ओझा ने शुक्रवार को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उनके साथ एसीएमओ डॉ आरएन सिंह भी शामिल थे. श्री ओझा ने अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर, प्रसव गृह, रोगी विश्राम गृह सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन श्री ओझा ने अस्पताल प्रभारी डॉ विजय कुमार, अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद सहित चिकित्सकों को निर्देश दिया कि अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर को बेहतर बनावें. इस क्रम में उन्होंने वार्ड में भरती बंध्याकरण वाले रोगियों से भी अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें कम से कम चार महिलाओं को बंध्याकरण के लिए प्रेरित करने की अपील की. उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं की समस्या भी सुनी. निरीक्षण के उपरांत पूछे जाने पर सीएस श्री ओझा ने बताया कि औचक निरीक्षण का मकसद अस्पताल में रोगी कल्याण से संबंधित चल रहे कार्यों की गति व गुणवत्ता देखना तथा ऑपरेशन थियेटर को सुदृढ़ बनाना था. सीएस श्री ओझा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिना वैधानिक प्रमाण पत्र के प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों के क्लिनिक की पहचान की जा रही है. ऐसे चिकित्सकों के खिलाफ सरकार के निर्देश पर विभाग कड़ी कार्रवाई करने जा रही है. अस्पताल के चिकित्सकों ने अस्पताल में एक मुर्छक की प्रतिनियुक्ति करने की मांग की. चिकित्सकों व पीएचसी कर्मियों ने विगत छह महीने से लंबित वेतन के भुगतान की मांग की. सिविल सर्जन के निरीक्षण के क्रम में अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद, प्रभारी विजय कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार, डॉ हरि किशोर सिंह, डॉ रेशमा अलि, डॉ एमपी गुप्ता के अलावा विनोदानंद झा, मो हसीब अंसारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version