19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाईल 1, अररिया की खबरें. विधायक के भाई से मांगी गयी रंगदारी मामले का खुलासा नहीं – दो दिनों में दो युवकों को हिरासत में ले पुलिस कर रही है पूछताछ – दोनों युवक भगिंया टोला पीपरपांती का

फाईल 1, अररिया की खबरें. विधायक के भाई से मांगी गयी रंगदारी मामले का खुलासा नहीं – दो दिनों में दो युवकों को हिरासत में ले पुलिस कर रही है पूछताछ – दोनों युवक भगिंया टोला पीपरपांती का प्रतिनिधि, अररिया अररिया के कांग्रेस विधायक के भाई इरसार्दुरहमान से मोबाइल पर मांगी गयी रंगदारी व व्यापारिक […]

फाईल 1, अररिया की खबरें. विधायक के भाई से मांगी गयी रंगदारी मामले का खुलासा नहीं – दो दिनों में दो युवकों को हिरासत में ले पुलिस कर रही है पूछताछ – दोनों युवक भगिंया टोला पीपरपांती का प्रतिनिधि, अररिया अररिया के कांग्रेस विधायक के भाई इरसार्दुरहमान से मोबाइल पर मांगी गयी रंगदारी व व्यापारिक प्रतिष्ठान सहित घर को बम से उड़ाने के मामले में पुलिस तह तक नहीं पहुंच पायी है. हालांकि दो दिनों में दो युवकों को हिरासत में ले पुलिस ने पूछताछ किया है. जानकारी अनुसार दो दिसंबर को दिन में विधायक के भाई के मोबाइल पर धमकी दी गयी थी कि पांच लाख रुपये रंगदारी दो. वरना तुम्हें घर-द्वार सहित पेट्रोल पंप को बम से उड़ा देंगे. इस बाबत पुलिस ने अब कार्रवाई शुरू किया. जिस नंबर से धमकी दी गयी उसका पता भी लगा लिया गया. मोबाइल नंबर 8809334644 अररिया बस्ती पंचायत के पीपरपाती भगिंया के मो शकील के पुत्र मो एकराम के नाम से निकाला गया है. पुलिस ने एकराम को उठा लाया. जानकारी अनुसार एकराम ने कहा कि यह फोन मेरा भाई नूर सलाम उपयोग करता है. गुरुवार की रात अररिया आरएस ओपी पुलिस ने नूर सलाम को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में नूर सलाम ने इस बात से इनकार किया है कि उसने रंगदारी मांगी है. उसने कहा कि मेरा मोबाइल खो गया था. लेकिन मोबाइल खोने की सूचना थाना में नहीं दी गयी थी. बताया जाता है कि इस नंबर पर किस -किस से बात की गयी है इस संबंध में पुलिस गिरफ्तार नूर सलाम से शुक्रवार को आरएस ओपी में गहराई से पूछताछ करने में जुटी है. अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती व एसडीपीओ मो कासिम ने नूर सलाम की गिरफ्तारी की पुष्टि तो की. मगर विशेष जानकारी देने से परहेज किया. बहरहाल, रंगदारी मामले का खुलासा होना बांकी है. अगर मोबाइल खो गया और उसने अज्ञानता वश इसका सनहा पुलिस स्टेशन में दर्ज नहीं कराया तो पुलिस को उसके तह तक जाना होगा कि इस खोये हुए मोबाइल का उपयोग अभी कौन कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें