फाईल 5, अररिया की खबरें. एसएसबी जवान बन कर वसूली करने वाला नेपाली युवक धराया
फाईल 5, अररिया की खबरें. एसएसबी जवान बन कर वसूली करने वाला नेपाली युवक धराया फोटो:2-गिरफ्तार युवक प्रतिनिधि, जोगबनी एसएसबी के नाम पर अवैध वसूली कर रहे एक नेपाली युवक को एसएसबी ने भारतीय क्षेत्र से गिरफ्तार किया. शुक्रवार को एसएसबी ने बॉर्डर पर स्थित पिलर संख्या 177/4 के समीप एसएसबी के नाम पर अवैध […]
फाईल 5, अररिया की खबरें. एसएसबी जवान बन कर वसूली करने वाला नेपाली युवक धराया फोटो:2-गिरफ्तार युवक प्रतिनिधि, जोगबनी एसएसबी के नाम पर अवैध वसूली कर रहे एक नेपाली युवक को एसएसबी ने भारतीय क्षेत्र से गिरफ्तार किया. शुक्रवार को एसएसबी ने बॉर्डर पर स्थित पिलर संख्या 177/4 के समीप एसएसबी के नाम पर अवैध वसूली कर रहे नेपाल के भेड़ीयारी जिला मोरंग रानी के रहने वाले रंजीत कुमार यादव पिता बिजली यादव को गिरफ्तार किया. सी कंपनी भेड़ीयारी की पेट्रोलिंग पार्टी जिसमें सहायक उप निरीक्षक रेवती मोहन राय, सामान्य आरक्षी पप्पू यादव, संतोष कुमार, अमित यादव, सुधीर कुमार के सहयोग से इस युवक को पकड़ा गया. एसएसबी के सहायक सेनानायक नवीन कुमार के अनुसार यह युवक काफी दिनों से एसएसबी के नाम पर अवैध वसूली करता आ रहा था. इसकी सूचना उन्हें मिली थी. युवक को पकड़ने के लिए एक टीम बनायी गयी थी जिसमें उन्हें सफलता मिली. उक्त युवक को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जोगबनी थाना को सुपुर्द कर दिया गया है.