फाईल 14, अररिया की खबरें. बढ़ाई गयी रात्रि गश्ती
फाईल 14, अररिया की खबरें. बढ़ाई गयी रात्रि गश्ती प्रतिनिधि, कुर्साकांटा आये दिन हो रही चोरी की घटना से प्रखंड क्षेत्र के व्यवसायी सहित आम जन भयभीत हैं. जानकार सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र में इन दिनों चौकीदारों की रात्रि गश्ती भी नहीं होती है. इस मामले को लेकर सअनि मदन शर्मा ने बताया कि […]
फाईल 14, अररिया की खबरें. बढ़ाई गयी रात्रि गश्ती प्रतिनिधि, कुर्साकांटा आये दिन हो रही चोरी की घटना से प्रखंड क्षेत्र के व्यवसायी सहित आम जन भयभीत हैं. जानकार सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र में इन दिनों चौकीदारों की रात्रि गश्ती भी नहीं होती है. इस मामले को लेकर सअनि मदन शर्मा ने बताया कि चौकीदार को अपने-अपने पोषक क्षेत्र में रात गश्ती करने की हिदायत दी गयी है. थाना प्रशासन द्वारा रात्रि गश्ती बढ़ा देने की बात भी कही गयी.