फाईल 16, अररिया की खबरें. वद्यिालय में चोरी
फाईल 16, अररिया की खबरें. विद्यालय में चोरी प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुसलिम टोला घीवाहा के कार्यालय का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने चावल चुरा लिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहक लाल सरदार ने विद्यालय में घटित चोरी की घटना की लिखित जानकारी स्थानीय थाना को दी है. दिये गये आवेदन […]
फाईल 16, अररिया की खबरें. विद्यालय में चोरी प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुसलिम टोला घीवाहा के कार्यालय का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने चावल चुरा लिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहक लाल सरदार ने विद्यालय में घटित चोरी की घटना की लिखित जानकारी स्थानीय थाना को दी है. दिये गये आवेदन में कहा गया है कि विद्यालय में हुई चोरी की घटना पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व भी कई बार चोरी की घटना हो चुकी है. प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद ने आवेदन प्राप्त होने व मामले की जांच किये जाने की बातें कही.