फाइनेंस कर्मी से हथियार के बल पर 64 हजार की लूट
पीड़ित ने दर्ज कराया मामला
प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों पुलिस लूट की घटना पर विराम लगा पाने में अक्षम साबित हो रही है. मालूम हो कि पांच दिन में ही दो लूट की घटना ने रानीगंज पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है. पांच दिनों में ही दो लूटकांड ने पुलिस प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. बीते सोमवार को जगता हाट से पश्चिम अपराधियों ने महथावा निवासी सीएसपी संचालक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस सीएसपी संचालक से लूट की घटना का उद्भेदन भी नहीं कर पायी कि फिर दो अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. गुरुवार की रात्रि एक फाइनेंस कर्मी से दो अपराधियों ने 64 हजार 700 रुपये लूट लिये. इस बाबत पीड़ित फाइनेंस कर्मी बांका जिला निवासी अंकित कुमार पिता सुबोध सिंह ने रानीगंज थाना में एक आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित अंकित कुमार ने बताया है कि गुरुवार को परिहारी, बेलसरा आदि गांव से कलेक्शन कर लौट रहे थे. इसी क्रम में गुरुवार की संध्या ही परसाहाट पानी टंकी से कुछ ही दूरी पर एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर बाइक रूकवायी और हथियार के बल पर 64 हजार 700 रुपये लूट कर फरार हो गये. इधर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि फाइनेंस कर्मी के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है