पंचायत चुनाव 2016: जिले में नौ चरणों में होगा पंचायत चुनाव
अररिया : आगामी वर्ष मार्च-अप्रैल में प्रस्तावित पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक कवायद शुरू कर दी गयी है. पंचायत वार जनसंख्या निर्धारण के बाद मतदाता सूची के विखंडीकरण का काम चल रहा है. यूं तो राज्य में कुल 10 चरणों में पंचायत चुनाव होने का अनुमान है. पर जिले में नौ चरणों में ही चुनाव […]
अररिया : आगामी वर्ष मार्च-अप्रैल में प्रस्तावित पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक कवायद शुरू कर दी गयी है. पंचायत वार जनसंख्या निर्धारण के बाद मतदाता सूची के विखंडीकरण का काम चल रहा है. यूं तो राज्य में कुल 10 चरणों में पंचायत चुनाव होने का अनुमान है. पर जिले में नौ चरणों में ही चुनाव होंगे. उम्मीद है कि पंचायत चुनाव में केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की तैनाती होगी. मतदान के लिए मत पत्र का इस्तेमाल ही होगा. इवीएम का नहीं.
मतदाताओं की अर्हता तिथि होगी एक जनवरी 2015. मिली जानकारी के अनुसार एक जनवरी 2015 की अर्हता तिथि के आधार पर विधान सभा चुनाव के लिए तैयार मतदाता सूची के ही वार्ड वार विखंडीकरण का निर्देश है. मतदाता सूची में ऐसे किसी भी नये मतदाता का नाम नहीं जुटेगा जिनकी आयु एक जनवरी 2015 तक 18 वर्ष पूरा होने के बाद भी मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज नहीं हो पाया था.अलबत्ता जिनकी आयु अर्हता तिथि के बाद 18 वर्ष हुई हो उनके नाम को मतदाता सूची में जोड़ने की गुंजाइश बनती है.
होगा पंचायतों के आरक्षण में फेरबदल
गौर तलब है कि अगले वर्ष जिले के कुल 218 पंचायतों में मुखिया, ग्राम कचहरी के सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य के अलावा जिला परिषद के 30 सदस्यों के लिए चुनाव होना है.
वहीं माना जा रहा है कि अगले वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव में आरक्षण में फेर बदल होना है. पर इसके स्वरूप को लेकर अंतिम निर्णय होना बाकी है. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर नौ चरणों में चुनाव होनी की पुष्टि करते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि मार्च से अप्रैल के बीच चुनाव खत्म हो जाने की उम्मीद है. आरक्षण में फेर बदल तो होना है. पर किस सीट पर आरक्षण का क्या स्वरूप होगा, इसको लेकर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है.
जारी है मतदाता सूची का विखंडीकरण
उन्होंने बताया कि पंचायत वार जनसंख्या निर्धारण का काम पूरा हो चुका है. अब मतदाता सूची के विखंडीकरण का काम चल रहा है. मतदाता सूची का प्रारूप आठ दिसंबर को प्रकाशित किया जायेगा. इसके बाद दावा आपत्ति के लिए एक सप्ताह का समय दिया जायेगा.
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिसंबर माह के अंत में प्रस्तावित है. उन्होंने इस बात की पुष्टि किया कि मतदाता सूची में ऐसे किसी व्यक्ति का नाम शामिल नहीं किया जा सकता जिन्होंने अर्हता तिथि एक जनवरी 2015 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली थी पर उनका नाम किसी कारण से मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो पाया था. ऐसे लोगों का नाम अब भी मतदाता सूची में नहीं जोड़ा जायेगा.