वाहन से 641 लीटर विदेशी शराब जब्त, दो गिरफ्तार
वाहन की तलाशी के दौरान मिली सफलता
फोटो-1- जोकीहाट थाना में जब्त शराब व आरोपित के साथ पुलिस अधिकारी. प्रतिनिधि, जोकीहाट जोकीहाट थाना क्षेत्र के एनएच 327 ई जहानपुर चौक के निकट एक चार पहिया वाहन नंबर डब्लूबी 25 जी 6649 की पुलिस अधिकारियों ने रोककर शुक्रवार की रात तलाशी ली. वाहन में बने तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी. इस दौरान पुलिस को चकमा देकर भाग रहे दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अपर थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि वाहन में अलग अलग ब्रांड के विदेशी शराब कुल 641.880 लीटर बरामद हुई है. विधिवत चालक सह चालक की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार तस्करों में जुनैद पिता यूनुस व गोल्डेन महलदार काली चरण महलदार दोनों ग्राम कानकी, जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार चालक ने पूछताछ में सारी बातें बताई है कि शराब की खेप की डिलिवरी अररिया में देनी थी. शनिवार को दोनों गिरफ्तार तस्कर को न्ययालय को सुपुर्द कर दिया गया.जोकीहाट पुलिस नशीली दवा व विदेशी शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई से हड़कंप मचा है. ——- 37 बोतल नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार फोटो-2- पुलिस गिरफ्त में आरोपित. प्रतिनिधि, सिकटी सिकटी पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापामारी कर 37 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि पीटीसी बाबू लालसिंह के नेतृत्व में पुलिसबल के साथ दिवा गश्ती में काशत बाजार पहुंचने पर चौकीदार के माध्यम से सूचना मिली कि भिरभिरी वार्ड 05 में मुन्ना पासवान (38) पिता बैजनाथ पासवान अपने घर पर प्रतिबंधित अवैध शराब का कारोबार करता है. सूचना के सत्यापन के लिए बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचने पर पुलिस गाड़ी को देखते ही एक व्यक्ति भागने लगा. जिसको पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ करने पर अपना नाम मुन्ना पासवान पिता बैजनाथ पासवान निवासी भिरभिरी वार्ड 05 बताया. तलाशी लेने पर उसके घर से 37 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है