जीरो माइल स्थित एमेडिको में दीवार काट कर किया चोरी -नगदी सहित 50 हजार का सामान चोरी कर ले गया चोर – चोरी की घटनाओं से लोग हो रहे हैं आक्रोशित

अररिया : नगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित एक दवा दुकान में शुक्रवार की रात अज्ञात अपराधियों ने दीवार काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. दुकान से नगदी सहित 50 हजार रुपये की दवा व अन्य सामान चोरों ने चोरी कर ली. पीडि़त मो शाकिर नवाज ने इस बाबत नगर थाना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 6:45 PM

अररिया : नगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित एक दवा दुकान में शुक्रवार की रात अज्ञात अपराधियों ने दीवार काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. दुकान से नगदी सहित 50 हजार रुपये की दवा व अन्य सामान चोरों ने चोरी कर ली. पीडि़त मो शाकिर नवाज ने इस बाबत नगर थाना में आवेदन देने की बात कही.

एसएन मेडिको नामक दवा दुकान के मालिक के अनुसार वह देर शाम दुकान बंद कर अपने घर गैयारी चला गया. सुबह जब दुकान खोला तो दुकान का दीवार कटा हुआ पाया और दुकान में सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. बंद पड़े एक होटल के रास्ते अपराधियों ने प्रवेश कर पिछवाड़े में 10 ईंच की दीवार काटा.

इसी रास्ते से चोर दुकान में प्रवेश कर दुकान में रखे नगद 20 हजार रुपये व च्यवनप्राश का कार्टून, दवा, क्रीम, मेडिकेटेड साबुन सहित अन्य सामान ले गये. उसने बताया कि लगभग 50 हजार रुपये का सामान चोर चुरा कर ले गये. सूचना पर टाइगर मोबाइल जवान संजय कुमार, नवीन कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर पीडि़त दवा दुकानदार से जानकारी ली. घटना को ले जीरो माइल स्थित दुकानदारों में रोष व्याप्त था. लोगों द्वारा पुलिस गश्ती पर सवाल उठाया जा रहा था.

बहरहाल चोरी का सिलसिला बदस्तूर जारी है. इसके पूर्व चोरों ने एलआइसी कर्मी अंजनी कुमार के घर चोरी, अधिवक्ता रामानंद सिंह के घर चोरी, मनोज चौधरी के गुमटी का ताला तोड़ कर हुई चोरी सहित अन्य चोरी कांडों का उद्भेदन अब तक नहीं किये जाने से आम-अवाम में आक्रोश व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version