फाईल 6, अररिया की खबरें. एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जागरूकता रैली, किया पौधरोपण

फाईल 6, अररिया की खबरें. एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जागरूकता रैली, किया पौधरोपण फोटो:4-निकाली गयी जागरूकता रैली को विदा करते कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज कॉलेज में 3/35 बिहार बटालियन एनसीसी के स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कॉलेज परिसर में पौध रोपण किया गया. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 6:45 PM

फाईल 6, अररिया की खबरें. एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जागरूकता रैली, किया पौधरोपण फोटो:4-निकाली गयी जागरूकता रैली को विदा करते कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज कॉलेज में 3/35 बिहार बटालियन एनसीसी के स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कॉलेज परिसर में पौध रोपण किया गया. इसके बाद शहर में जागरूकता रैली निकाला. जागरूकता रैली को कॉलेज के प्राचार्य प्रो दीपक सिन्हा, एनसीसी प्रभारी डॉ अरविंद कुमार वर्मा, सीनियर अंडर ऑफिसर मुकेश राम सहित अन्य ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. जागरूकता रैली कॉलेज से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए पुन: कॉलेज पहुंचा. जहां एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि एनसीसी का मुख्य उद्देश्य एकता और अनुशासन कायम रखना तथा सामाजिक कार्यों में अहम भूमिका निभाना है. उन्होंने बताया कि कॉलेज के एनसीसी के दर्जनों ऐसे कैडेट्स हैं जिन्होंने प्रतिवर्ष भारतीय सैन्य सेवा व अन्य सेवा में सफलता प्राप्त किया है. कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो दीपक सिन्हा के अलावा 35 वीं बटालियन मुख्यालय पूर्णिया के सूबेदार जेठ राम, हवलदार मनोज कुमार यादव, डॉ सुधांशु शेखर झा, डॉ के ठाकुर, डॉ जेएल राय, आदेश कुमार सहित कॉलेज के अन्य कर्मियों के अलावा एनसीसी के विपिन कुमार, सुशील कुमार, विकास कुमार, मिथिलेश कुमार, विष्णु कुमार, धीरज कुमार, निर्मल कुमार, श्रवण कुमार, नीतेश कुमार सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version