फाइल-14-अररिया की खबरें. आचार्य श्री महाश्रमण जी का जीरो माइल में होगा स्वागत -अररिया पहुंचने पर निकाली जायेगी रैली व झांकी

फाइल-14-अररिया की खबरें. आचार्य श्री महाश्रमण जी का जीरो माइल में होगा स्वागत -अररिया पहुंचने पर निकाली जायेगी रैली व झांकी फोटो:13-बैठक में उपस्थित श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के सदस्य प्रतिनिधि, अररिया शहर में आचार्य श्री महाश्रमण जी के पांच दिनों के प्रवास की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. जिले के छठे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 7:49 PM

फाइल-14-अररिया की खबरें. आचार्य श्री महाश्रमण जी का जीरो माइल में होगा स्वागत -अररिया पहुंचने पर निकाली जायेगी रैली व झांकी फोटो:13-बैठक में उपस्थित श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के सदस्य प्रतिनिधि, अररिया शहर में आचार्य श्री महाश्रमण जी के पांच दिनों के प्रवास की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. जिले के छठे दिन के प्रवास के क्रम में आचार्य श्री महाश्रमण जी बैरगाछी से रविवार को अररिया पहुंचेंगे. उक्त आशय की जानकारी जैन तेरापंथ सभा के अध्यक्ष सागरमल चिंडालिया ने दी. उन्होंने बताया कि आचार्य श्री महाश्रमण जी का स्वागत जीरो माइल पर ही किया जायेगा. यहां वे साढ़े सात बजे पहुंचेंगे. जीरो माइल से जैन व अन्य समाज के लोग आचार्य श्री महाश्रमण जी को रैली व भव्य झांकी के साथ, जिसमें स्कूली बच्चे भी शामिल रहेंगे, के साथ चांदनी चौक, एडीबी चोक, बजरंगबली मंदिर, महावीर रोड होते हुए तेरापंथ भवन लाया जायेगा. तेरापंथ भवन में साढ़े नौ बजे उनके स्वागत के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया जायेगा. स्वागत सामारोह के बाद 11 बजे तक उनका प्रवचन होगा. जिसमें स्थानीय लोगों के अलावा अन्य राज्यों के हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे. आचार्य श्री महाश्रमण जी का ठहराव तेरापंथ भवन उपासना कक्ष में होगा. यहां वे दो से तीन बजे के बीच विशिष्ट लोगों से मुलाकात करेंगे. संध्या सात बजे से नौ बजे तक उनका प्रवचन होगा. वहीं साध्वी प्रमुखा श्री कनक प्रभा जी का ठहराव बाबोसा मंदिर के बगल में मोहन लाल जी बोथरा के आवास में रहेगा. शनिवार को कार्यक्रम की सफलता को ले एक बैठक भी की गयी. मौके पर सभा के अध्यक्ष के अलावा नेपाल बिहार महासचिव भैरोदान भूरा, महासचिव खेमकरण बेगवानी, स्वागताध्यक्ष मांगीलाल जी घोषल, स्वागत प्रभारी अजय वैद्य, कार्यालय प्रभारी सचिन दुग्गड़, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र बोथरा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version