फाईल 20, अररिया की खबरें. थाना में लगा जनता दरबार
फाईल 20, अररिया की खबरें. थाना में लगा जनता दरबार प्रतिनिधि, नरपतगंज थाना परिसर में शनिवार को सीओ दया शंकर तिवारी की अध्यक्षता में जनता दरबार लगाया गया. जहां वर्षों से चल रहे जमीन विवाद पर सुनवाई कर कई मामलो का निबटारा किया गया. जनता दरबार को लेकर तीन मामले को दोनों पक्षों को नोटिस […]
फाईल 20, अररिया की खबरें. थाना में लगा जनता दरबार प्रतिनिधि, नरपतगंज थाना परिसर में शनिवार को सीओ दया शंकर तिवारी की अध्यक्षता में जनता दरबार लगाया गया. जहां वर्षों से चल रहे जमीन विवाद पर सुनवाई कर कई मामलो का निबटारा किया गया. जनता दरबार को लेकर तीन मामले को दोनों पक्षों को नोटिस देकर सुनवाई की गयी. इसमें 30 वर्षों से चल रहे मिरदौल के एक मामले का निबटारा किया गया. इस मामले में सीओ दया शंकर तिवारी ने बताया कि यह मामला लगभग 30 वर्षों से न्यायालय में चल रहा था व इसको ले कर तनाव की स्थिति बनी हुई थी. जिसे निबटा दिया गया. इस मौके पर थाना के एएसआइ अखिलेश कुमार, ग्रामीण में मो युनूस, मो हैदर, मो हेफाज, मो मुमताज, मो रउफ सहित दर्जनों ग्रामीणों मौजूद थे.