फाईल 21, अररिया की खबरें. बाइक दुर्घटना में दो घायल
फाईल 21, अररिया की खबरें. बाइक दुर्घटना में दो घायल प्रतिनिधि, पलासीपलासी-कलियागंज मार्ग स्थित मेहरू चौक के समीप शुक्रवार रात को मोटर साइकिल सड़क दुर्घटना में सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में सिकटी प्रखंड के क्षेत्र के परड़िया निवासी मो सरफराज आलम व मो महफूज आलम शामिल है. दोनों घायलों का इलाज पीएचसी […]
फाईल 21, अररिया की खबरें. बाइक दुर्घटना में दो घायल प्रतिनिधि, पलासीपलासी-कलियागंज मार्ग स्थित मेहरू चौक के समीप शुक्रवार रात को मोटर साइकिल सड़क दुर्घटना में सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में सिकटी प्रखंड के क्षेत्र के परड़िया निवासी मो सरफराज आलम व मो महफूज आलम शामिल है. दोनों घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. इस बावत प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि दोनों घायल खतरे से बाहर है.