फाईल 29, अररिया की खबरें. अभाविप ने मनाया आंबेडकर जयंती
फाईल 29, अररिया की खबरें. अभाविप ने मनाया आंबेडकर जयंती प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज अभाविप के इकाई ने रविवार को सामाजिक समता दिवस के रूप में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्य तिथि समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस कार्यक्रम का नेतृत्व अभाविप कॉलेज मंत्री सूरज चौधरी कर रहे थे. मौके पर सदस्यों ने […]
फाईल 29, अररिया की खबरें. अभाविप ने मनाया आंबेडकर जयंती प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज अभाविप के इकाई ने रविवार को सामाजिक समता दिवस के रूप में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्य तिथि समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस कार्यक्रम का नेतृत्व अभाविप कॉलेज मंत्री सूरज चौधरी कर रहे थे. मौके पर सदस्यों ने उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर कॉलेज मंत्री सूरज चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सामाजिक समता व समरसता अभाविप का मूल मंत्र है व बाबा साहेब के वाक्य शिक्षित बनो संगठित हो संघर्ष करो को आत्मसात कर शोषण मुक्त के निर्माण में अपने योगदान के लिए सक्रिय होने का आह्वान किया. इस मौके पर नीरज निराला, पूर्व कॉलेज मंत्री राघव ठाकुर, अक्षय सिंह, गोलू सिंह, राजा कुमार, चंदन कुमार, पंकज कुमार, जॉनी, छोटू, विजेंद्र ठाकुर सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.