गबन के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक गिरफ्तार

गबन के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक गिरफ्तार विद्यालय भवन निर्माण की राशि के गबन के हैं आरोपीगिरफ्तार आरोपी बिहार सरकार के पूर्व मंत्री यमुना प्रसाद राम के हैं पुत्रन्यायिक हिरासत में भेजा गयाप्रतिनिधि, फारबिसगंज प्राथमिक विद्यालय रामपुर दक्षिण अंसारी टोला वार्ड संख्या 10 के तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापक को फारबिसगंज पुलिस ने विद्यालय भवन निर्माण की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 9:16 PM

गबन के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक गिरफ्तार विद्यालय भवन निर्माण की राशि के गबन के हैं आरोपीगिरफ्तार आरोपी बिहार सरकार के पूर्व मंत्री यमुना प्रसाद राम के हैं पुत्रन्यायिक हिरासत में भेजा गयाप्रतिनिधि, फारबिसगंज प्राथमिक विद्यालय रामपुर दक्षिण अंसारी टोला वार्ड संख्या 10 के तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापक को फारबिसगंज पुलिस ने विद्यालय भवन निर्माण की राशि के गबन के आरोप में रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार राम बिहार सरकार के पूर्व मंत्री यमुना प्रसाद राम के पुत्र भी हैं. साजिश के तहत निकाले गये थे रुपयेडीपीओ स्थापना के पत्रांक 1649 दिनांक एक जुलाई 2015 के निर्देश पर तत्कालीन बीइओ नित्यानंद ठाकुर के द्वारा स्थानीय थाना में कांड संख्या 344/15 दर्ज कराया गया था. इसमें विद्यालय के तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार राम व तत्कालीन विशिस की सचिव मुन्नी खातून पति हामिद तैय्यबी को आरोपी बनाया गया था. दर्ज प्राथमिकी में दोनों के विरुद्ध स्कूल भवन निर्माण की राशि साजिश के तहत निकाल कर गबन कर लिया गया था. षड्यंत्र के तहत फंसाया गयाप्राथमिक विद्यालय रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या 10 अंसारी टोला में विद्यालय भवन निर्माण के लिए सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा विशिस के खाता संख्या 463710110011314 में छह लाख 67 हजार 384 रुपये आवंटित किया गया था. लेकिन तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार राम व विद्यालय शिक्षा समिति सचिव ने विभिन्न तिथि को भवन निर्माण की सरकारी राशि की निकासी कर ली मगर भवन निर्माण नहीं किया गया. यह भी बताया जाता है कि विभागीय पत्राचार के बाद मात्र एक लाख 35 हजार रुपये विद्यालय शिक्षा समिति के खाता में डाला गया. शेष चार लाख 13 हजार रुपये अभी उनके पास है. स्थानीय थाना की पुलिस ने गबन के आरोप में विद्यालय के तत्कालीन प्रधानाध्यापक श्री राम को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मगर गबन के आरोपी विशिस की सचिव अब भी पुलिस के पकड़ से बाहर है. इस गिरफ्तारी में प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद, अनि महानंद सोरेन, अनि आफताब आलम सहित अन्य शामिल थे. इधर गिरफ्तार तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार राम ने अपने को निर्दोष बताते हुए षड्यंत्र के तहत सचिव के द्वारा फंसाये जाने की बातें कही. विद्यालय भवन निर्माण की सरकारी राशि गबन के आरोपी तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार राम को गिरफ्तार किया गया है दूसरे आरोपी भी नहीं बख्शे जायेंगे. अजीत कुमार सिंह, डीएसपी

Next Article

Exit mobile version