एक करोड़ का हेरोइन पकड़ाया
एक करोड़ का हेरोइन पकड़ायाकुर्साकांटा प्रखंड के सोनामनी गोदाम थाना अंतर्गत कुशमाहा बीओपी के पास हेरोइन के साथ धराया एक युवक फोटो:3-पकड़े गये हेरोइन के पैकेट के साथ गिरफ्तार युवक.प्रतिनिधि, जोगबनी (अररिया)एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा ने सोमवार को कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र से दो पैकेट हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. पकड़े गये हेरोइन […]
एक करोड़ का हेरोइन पकड़ायाकुर्साकांटा प्रखंड के सोनामनी गोदाम थाना अंतर्गत कुशमाहा बीओपी के पास हेरोइन के साथ धराया एक युवक फोटो:3-पकड़े गये हेरोइन के पैकेट के साथ गिरफ्तार युवक.प्रतिनिधि, जोगबनी (अररिया)एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा ने सोमवार को कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र से दो पैकेट हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. पकड़े गये हेरोइन की कीमत एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है. डबल टाइगर ब्रांड हेरोइन के पैकेट पर मेड इन थाइलैंड लिखा है. दो पैकेट हेरोइन का वजन 900 ग्राम है. गिरफ्तार युवक नेपाली नागरिक है. उसने अपना नाम किशन राय, पिता नियामत राय बताया. वह नेपाल के शीतल पोखर रंगेली जिला मोरंग का रहने वाला बताया जाता है. इस मामले में 56वीं बटालियन के सेनानायक नीरज चंद ने जानकारी दी कि उनके निर्देश पर सहायक सेनानायक नवीन कुमार के नेतृत्व में जवानों ने उक्त युवक को सोमवार को कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के सोनामणी गोदाम ओपी अंतर्गत कुशमाहा बीओपी के पास से गिरफ्तार किया. पकड़े गये युवक को एसएसबी ने सोनामणी गोदाम पुलिस को सौंप दिया. हाल के दिनों में एसएसबी 56वीं बटालियन को सहायक सेनानायक नवीन कुमार के नेतृत्व में कई सफलताएं मिली हैं. इनमें दो बार नकली नोटों का खेप पकड़ा गया है. इसके अलावा दो बार गांजा व 11 कट्टा व देशी पिस्टल भी पकड़े गये. इसके साथ ही 13 लोगों को सहायक सेनानायक नवीन कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया.