परिवहन विभाग ने फोरलेन पर चलाया सघन जांच अभियान
परिवहन विभाग ने फोरलेन पर चलाया सघन जांच अभियानओवर लोड ट्रकों को किया जब्त फोटो:7-थाना परिसर में लगा पकड़ा गया ट्रक.प्रतिनिधि, फारबिसगंज परिवहन विभाग अररिया के पदाधिकारियों ने फोरलेन पर चलने वाले ओवरलोड ट्रकों की धरपकड़ के लिए फारबिसगंज- अररिया एनएच 57 के फारबिसगंज कॉलेज चौक के समीप सोमवार को सघन जांच अभियान चलाया. इस […]
परिवहन विभाग ने फोरलेन पर चलाया सघन जांच अभियानओवर लोड ट्रकों को किया जब्त फोटो:7-थाना परिसर में लगा पकड़ा गया ट्रक.प्रतिनिधि, फारबिसगंज परिवहन विभाग अररिया के पदाधिकारियों ने फोरलेन पर चलने वाले ओवरलोड ट्रकों की धरपकड़ के लिए फारबिसगंज- अररिया एनएच 57 के फारबिसगंज कॉलेज चौक के समीप सोमवार को सघन जांच अभियान चलाया. इस जांच अभियान के क्रम में मोतिहारी से पूर्णिया जा रहे 35 टन गेहूं लोड एक ट्रक को अधिकारियों ने जब्त करने में सफलता प्राप्त की है. जब्त ट्रक बीआर 01 जीए- 3135 को स्थानीय थाना को सुपुर्द कर दिया. इस संदर्भ में जांच दल का नेतृत्व कर रहे प्रवर्तन अवर निरीक्षक मनोज कुमार रंजन ने बताया कि उक्त ट्रक पर 35 टन गेहूं लोड कर ले जा जाया जा रहा था जबकि 10 टन ही लोड करना है. चालक के द्वारा जिला परिवहन कार्यालय में ट्रक का कागजात प्रस्तुत करने के बाद तथा जुर्माना की राशि अदा करने के बाद ही मुक्त किया जायेगा.