सड़क नर्मिाण में देरी को ले जिप सदस्य ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

सड़क निर्माण में देरी को ले जिप सदस्य ने डीएम को सौंपा ज्ञापन प्रतिनिधि, किशनगंजसड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा विलंब करने को लेकर जिप सदस्य इमरान आलम ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए इस दिशा में आवश्यक पहल करने की मांग की है. जिप सदस्य ने ने बताया कि स्थानीय सांसद मौलाना असरारूल हक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 7:45 PM

सड़क निर्माण में देरी को ले जिप सदस्य ने डीएम को सौंपा ज्ञापन प्रतिनिधि, किशनगंजसड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा विलंब करने को लेकर जिप सदस्य इमरान आलम ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए इस दिशा में आवश्यक पहल करने की मांग की है. जिप सदस्य ने ने बताया कि स्थानीय सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी एवं उनके अथक प्रयास से बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र में महेशबथना, लौचा, अलताबाड़ी एवं भाटाबाड़ी पंचायत में सड़क निर्माण की स्वीकृति मिला. आजादी के बाद पहली बार बन रहे इस पथ को ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल 1 किशनगंज के द्वारा ड्रीम अर्थ कंस्ट्रक्शन प्रा लिमिटेड को सड़क निर्माण का टेंडर दिया गया. लगभग 1 वर्ष पूर्व संवेदक द्वारा इस पथ पर कार्य प्रारंभ करते हुए मिट्टी भरायी का कार्य किया गया. उसके बाद से निर्माण कार्य ठप है. इमरान आलम ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होने से ग्रामीणों में आस जगी थी कि उन्हें कीचड़युक्त सड़क से मुक्ति मिल जायेगी. लेकिन संवेदक की लापरवाही से ग्रामीणों का यह सपना पूरा होता नहीं दिखाई दे रहा है. जिप सदस्य ने मांग किया है कि उक्त संवेदक को काली सूची में डाल कर सड़क निर्माण कार्य किसी अन्य संवेदक को दिया जाये. जिससे जल्द सड़क निर्माण का र्का पूरा हो सके. अन्यथा विभाग को जन आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने ज्ञापन की प्रतिलिपि स्थानीय सांसद, सचिव ग्रामीण कार्य विभाग पटना एवं अधीक्षक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग किशनगंज को भी प्रेषित किया है.

Next Article

Exit mobile version