एलआइसी के उपश्रेणी सहायक से मोबाइल पर मांगी रंगदारी
फारबिसगंज : भारतीय जीवन बीमा निगम फारबिसगंज शाखा में उप श्रेणी सहायक के पद पर कार्यरत दिवसकांत झा पिता स्व परमानंद झा के मोबाइल पर अज्ञात अपराधियों ने फोन कर 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की, नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी. मोबाइल पर रंगदारी मांगने व जान से मारने […]
फारबिसगंज : भारतीय जीवन बीमा निगम फारबिसगंज शाखा में उप श्रेणी सहायक के पद पर कार्यरत दिवसकांत झा पिता स्व परमानंद झा के मोबाइल पर अज्ञात अपराधियों ने फोन कर 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की, नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी.
मोबाइल पर रंगदारी मांगने व जान से मारने की घटना की लिखित शिकायत श्री झा ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर की है. श्री झा ने दिये गये आवेदन में बताया है कि विगत 30 नवंबर 15 को दोपहर में मोबाइल नंबर 9852604638 से उनके मोबाइल नंबर 9472897140 पर अज्ञात अपराधियों ने फोन कर 50 हजार रुपये की रंगदारी की मांग की, नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी .
श्री झा ने आगे आवेदन में बताया है कि बार-बार फोन आने पर जब उनसे पूछा कि तुम कौन हो तो उसने मोबाइल नंबर बदल कर छह दिसंबर 15 को शाम 7.30 बजे मोबाइल नंबर 7562060881 से पुन: फोन कर रंगदारी की मांग करते हुए कहा कि पैसा का इंतजाम किया कि नहीं अब तुम्हारा दिन नजदीक आ गया है.
मोबाइल पर आये धमकी व रंगदारी की मांग से एलआइसी कर्मी काफी भयभीत हैं. कहते हैं थानाध्यक्ष इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि एलआइसी कर्मचारी के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच की जा रही है.