राजीव बने जिला माध्यमिक शक्षिक संघ के अध्यक्ष

राजीव बने जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष -नौ माह से 44 माध्यमिक शिक्षकों का नहीं मिला मानदेय, आंदोलन के लिए बाध्यप्रतिनिधि, किशनगंजसोमवार को आरएमएसए के अंतर्गत नव नियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक जिला स्तर पर किशनगंज के रूईधासा मैदान में हुई. बैठक में संघ का गठन किया गया. संघ की बैठक की अध्यक्षता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 6:34 PM

राजीव बने जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष -नौ माह से 44 माध्यमिक शिक्षकों का नहीं मिला मानदेय, आंदोलन के लिए बाध्यप्रतिनिधि, किशनगंजसोमवार को आरएमएसए के अंतर्गत नव नियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक जिला स्तर पर किशनगंज के रूईधासा मैदान में हुई. बैठक में संघ का गठन किया गया. संघ की बैठक की अध्यक्षता राजीव कुमार रंजन ने की. साथ ही संघ के विभिन्न पदों का चयन किया गया. संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन, सचिव अनंत कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष रोशन कुमार रोनक एवं संयोजक चंदन कुमार का चयन सर्वसम्मति से किया गया. संघ का मुख्य उद्देश्य आरएमएसए के अंतर्गत आने वाले 25 उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के 44 शिक्षकों के नौ माह के वेतन का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे शिक्षकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति आ गयी है. श्री रंजन ने बताया कि अब तो राशन वाला दुकानदार भी उधार देने में हाथ खड़े कर रहा है. संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने कहा कि 15 दिसंबर 14 तक आरएमएसए के सभी शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो हम लोग जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक आंदोलन करेंगे. आंदोलन की चेतावनीसचिव अनंत कुमार मंडल ने कहा कि आरएमएसए के सभी 44 शिक्षक भूखमरी की कगार पर हैं. क्योंकि नौ माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. अगर एक सप्ताह के अंदर भुगतान नहीं किया गया तो हम लोग शिक्षा सचिव एवं मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक अपनी बातें पहुचायेंगे. क्योंकि अन्य जिला में भुगतान हो चुका है. संघ के कोषाध्यक्ष रोशन कुमार रोनक एवं संयोजक चंदन कुमार ने भी वेतन शीघ्र भुगतान हो पर अपनी बातें रखी. इसके अलावे अन्य शिक्षकों ने भी वेतन पर गंभीरता से विचार रखा. आरएमएसए के अंतर्गत नव नियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी को नौ माह के वेतन शीघ्र भुगतान का ज्ञापन भी सौंपा. बैठक में दीपांकर कुमार, विवेकानंद ठाकुर, अजीत कुमार, पवन कुमार, सत्य प्रकाश, पंकज कुमार, जीवन, आशीष रंजीता कुमारी, जूही नासरीन एवं अन्य माध्यमिक शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version