एनआरआइ दंपत्ति ने मदरसा को दी 50 हजार रुपये की खेल सामग्री

एनआरआइ दंपत्ति ने मदरसा को दी 50 हजार रुपये की खेल सामग्री फोटो 8 केएसएन 11बच्चों के साथ एनआरआइ दंपत्ति सरलिंडा साहा व कमलनाथ साहा.प्रतिनिधि, किशनगंजभारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक धरमगंज निवासी डा कमल नाथ साहा एवं उनकी पत्नी सरलिंडा साहा ने सोमवार को मदरसा टैंगरमारी बेलवा को गोद लेकर वहां बच्चों का भविष्य संवारने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 6:34 PM

एनआरआइ दंपत्ति ने मदरसा को दी 50 हजार रुपये की खेल सामग्री फोटो 8 केएसएन 11बच्चों के साथ एनआरआइ दंपत्ति सरलिंडा साहा व कमलनाथ साहा.प्रतिनिधि, किशनगंजभारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक धरमगंज निवासी डा कमल नाथ साहा एवं उनकी पत्नी सरलिंडा साहा ने सोमवार को मदरसा टैंगरमारी बेलवा को गोद लेकर वहां बच्चों का भविष्य संवारने का बीड़ा उठाया. इस अवसर पर श्रीमती सरलिंडा साहा ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं. इनमें अपार क्षमता व प्रतिभा छिपी होती है, जिन्हें निखारने की आवश्यकता है. इन बच्चों को समुचित शिक्षा मिले व आगे बढ़ने का अवसर मिले यही मेरी कामना है. मैं इन बच्चों की बेहतरी के लिए यथा संभव कार्य करती रहूंगी. अमेरिकन नागरिक द्वय ने मदरसा बच्चों के लिए लगभग 50 हजार रुपये की खेल सामग्री दान में दी. वहीं बच्चों से मिल कर सरलिंडा काफी भावुक हो गयी व उनके वात्सल्य भाव से बच्चे भी काफी अभिभूत हुए. इस अवसर पर डीइओ ग्यासुद्दीन अली, प्रधान मौलवी मदरसा खैरूल उलुम अब्दुसहीद कासमी, सलमान अख्तर कासमी, शवी सलेम, प्राथमिक विद्यालय का प्रधान शिक्षक आफताब आलम सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version