पूर्व मुखिया गिरफ्तार
पूर्व मुखिया गिरफ्तार अररिया. अररिया प्रखंड के ग्राम पंचायत बांसबाड़ी के पूर्व मुखिया मंसूर आलम को मंगलवार को एससी-एसटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पासवान ने बताया कि पूर्व मुखिया के विरुद्ध वार्ड सदस्य नरेश ऋषिदेव ने कांड संख्या 55/15, 19 सितंबर को दर्ज कराया था, जिसमें पूर्व मुखिया […]
पूर्व मुखिया गिरफ्तार अररिया. अररिया प्रखंड के ग्राम पंचायत बांसबाड़ी के पूर्व मुखिया मंसूर आलम को मंगलवार को एससी-एसटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पासवान ने बताया कि पूर्व मुखिया के विरुद्ध वार्ड सदस्य नरेश ऋषिदेव ने कांड संख्या 55/15, 19 सितंबर को दर्ज कराया था, जिसमें पूर्व मुखिया पर आरोप लगाया गया था कि जाति सूचक गाली देते हुए न सिर्फ मारपीट की थी, बल्कि घर में आग लगा दिया था. अनुसंधान में घटना सत्य पाया गया. वरीय पदाधिकारी भी पर्यवेक्षण में घटना को सत्य मानते हुए गिरफ्तारी का निर्देश दिया था. पूर्व मुखिया फरार चल रहा था. गुप्त सूचना मिली कि वह थाना मोड़ पर है. त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थापित कराया गया. न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.