हांसा में लगा मुफ्त नेत्र जांच शिविर

रानीगंज : क्षेत्र के हांसा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हांसा मुशहरी पूरब टोला परिसर में मंगलवार को मुफ्त नेत्र जांच शिविर लगाया गया. जिला स्वास्थ्य समिति(अंधापन) अररिया के बैनर तले शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में नेत्र सहायक सुनील कुमार ने संबंधित क्षेत्र के लोगों की आंखों की जांच की. मौके पर नेत्र सहायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 6:34 PM

रानीगंज : क्षेत्र के हांसा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हांसा मुशहरी पूरब टोला परिसर में मंगलवार को मुफ्त नेत्र जांच शिविर लगाया गया. जिला स्वास्थ्य समिति(अंधापन) अररिया के बैनर तले शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में नेत्र सहायक सुनील कुमार ने संबंधित क्षेत्र के लोगों की आंखों की जांच की.

मौके पर नेत्र सहायक श्री कुमार ने कहा कि शिविर के दौरान 40 लोगों की नेत्र जांच की गयी. इसमें से चार लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत पायी गयी है. निर्धारित तिथि को इसका ऑपरेशन किया जायेगा. शेष लोगों को जरूरत के अनुसार चश्मा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर वितरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि खान-पान में नियमित हरी साग व सब्जी का सेवन करने से नेत्र रोग से बचा जा सकता है.

शिविर का संचालन रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुखी राउत ने की. मौके पर प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक वरूण कुमार सिंह, शिक्षक विजेंद्र कुमार राम, मनीष कुमार, आशा फेसिलेटेटर कुमारी बेबी, आशा रूबी देवी व स्वास्थ्य कर्मी शिव शंकर कुमार ने शिविर के सफल बनाने में सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version