ऑन द स्पॉट किया जमीन विवाद का निबटारा
ऑन द स्पॉट किया जमीन विवाद का निबटारा फोटो 8 केएसएन 2भूमि विवाद का निबटारा करते सीओ समीर कुमार व प्रभारी थानााध्यक्ष अमित कुमार व उपस्थित फरियादीप्रतिनिधि, पोठियाप्रत्येक मंगलवार की भांति आठ दिसंबर को स्थानीय थाना पोठिया में भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अंचलाधिकारी समीर कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार, सअनि […]
ऑन द स्पॉट किया जमीन विवाद का निबटारा फोटो 8 केएसएन 2भूमि विवाद का निबटारा करते सीओ समीर कुमार व प्रभारी थानााध्यक्ष अमित कुमार व उपस्थित फरियादीप्रतिनिधि, पोठियाप्रत्येक मंगलवार की भांति आठ दिसंबर को स्थानीय थाना पोठिया में भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अंचलाधिकारी समीर कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार, सअनि रामेश्वर महतो उपस्थित होकर आये हुए प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों जमीन विवाद के कागजातों को देखा. मौके पर ही जहां कुछ विवादों का निबटारा कर दिया गया. वहीं दर्जनों विवादों के निबटारे के लिए आगामी मंगलवार का समय ओरिजनल कागजातों के साथ पहुंचने की बातें कही गयी है. इस तरह के स्थानीय थाने में शिविर का आयोजन कर भूमि विवाद का निबटारा किये जाने से प्रखंड क्षेत्र के लोगों में खुशी व्याप्त है. शिविर में पहुंचे मतीबुर्रहमान ने बताया कि भूमि विवाद का निपटारा थाना परिसर में हो जाने से लोगों को कोट तथा थाना का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है. वहीं मो जफीर आलम ने भी इसे एक प्रशंसनीय कार्य बताया है.