अपराधी विनोद राठौर गिरफ्तार

अपराधी विनोद राठौर गिरफ्तारजिले के विभिन्न थानों में लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले हैं दर्जआपराधिक मामले में फरार होने के कारण पुलिस ने किया गिरफ्तार फोटो:1-पुलिस गिरफ्त में अपराधी विनोद राठौर.प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज डीएसपी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय थाना पुलिस ने भोजपुर ताराबाड़ी निवासी अपराधी विनोद राठौर पिता महानंद राठौर को स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 7:23 PM

अपराधी विनोद राठौर गिरफ्तारजिले के विभिन्न थानों में लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले हैं दर्जआपराधिक मामले में फरार होने के कारण पुलिस ने किया गिरफ्तार फोटो:1-पुलिस गिरफ्त में अपराधी विनोद राठौर.प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज डीएसपी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय थाना पुलिस ने भोजपुर ताराबाड़ी निवासी अपराधी विनोद राठौर पिता महानंद राठौर को स्थानीय रेफरल अस्पताल रोड से नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद, अनि हरेंद्र कुमार सिंह, विशाल सिंह ने विनोद राठौर को मोटर साइकिल से रेफरल अस्पताल रोड से गुजरते वक्त गिरफ्तार कर लिया. पत्नी के नाम पर थी बाइकगिरफ्तार विनोद राठौर से स्थानीय थाना में गहन पूछताछ के बाद डीएसपी अजीत कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि विनोद राठौर जिस बाइक पर सवार था वह बाइक राठौर की पत्नी के नाम से है. डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि विनोद राठौर के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं, इसमें कई मामलों में वह फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि राठौर के खिलाफ न्यायालय चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश अररिया के एसटी संख्या 862/07 जो सेशन ट्रायल में है राठौर फरारी चल रहा था. न्यायालय श्री संजय सिंह न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अररिया के जीआर संख्या 2839/11 में भी फरार चल रहा था. डीएसपी श्री सिंह ने आगे बताया कि फारबिसगंज थाना में लूट की दर्ज प्राथमिकी संख्या 403/08, 406/08, में भी नामजद है राठौर जिसमें भी फरार चल रहा था राठौर. इधर, जेल जाने से पूर्व विनोद राठौर ने बताया कि उन्होंने अपने ऊपर दर्ज मामले में जमानत कराया है.

Next Article

Exit mobile version