पुलिस की सक्रियता से किशनगंज में अपराध नियंत्रण में : एसपी

पुलिस की सक्रियता से किशनगंज में अपराध नियंत्रण में : एसपी इनसेट में प्रतिनिधि, किशनगंजराज्य के अन्य जिलों में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. लेकिन हमारी सक्रियता के कारण जिले में अपराध नियंत्रण में है. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कही. मासिक अपराध गोष्ठी के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए एसपी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 7:39 PM

पुलिस की सक्रियता से किशनगंज में अपराध नियंत्रण में : एसपी इनसेट में प्रतिनिधि, किशनगंजराज्य के अन्य जिलों में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. लेकिन हमारी सक्रियता के कारण जिले में अपराध नियंत्रण में है. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कही. मासिक अपराध गोष्ठी के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण में रहे इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. एसपी श्री रंजन ने कहा कि ठंड के मौसम में अपराधी सक्रिय हो जाते हैं. खास कर सीमावर्ती क्षेत्र में आपराधिक वारदात की आशंका बढ़ जाती है. इसलिए सभी थानाध्यक्षों के साथ साथ सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष को विशेष एहतियात व रात्रि गश्ती तेज करने के निर्देश दिये गये है. उन्होंने कहा कि अपराधी जिला छोड़ कर चले जायेंगे, निष्क्रिय रहेंगे या जेल के भीतर रहेंगे. बैठक में एसडीपीओ कामिनी वाला, टाउन डीएसपी अनिल कुमार सिंह, किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर पुष्कर कुमार, टाउन थानाध्यक्ष आफताब अहमद, बहादुरगंज थानाध्यक्ष मो सज्जाद अहमद, कुर्लीकोट थानाध्यक्ष विजय प्रसाद, टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष सुभाष मंडल,महिला थानाध्यक्ष श्वेता गुप्ता, के अलावे अन्य सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version