अवैध वसूली मामले में कुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष निलंबित

अवैध वसूली मामले में कुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष निलंबित -कुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष के खिलाफ चौकीदारों ने डीएम को सौंपा था ज्ञापन प्रतिनिधि किशनगंजवाहनों से अवैध वसूली (वाहन इंट्री) के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कुर्लीकोट के थानाध्यक्ष रहमान अंसारी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 8:11 PM

अवैध वसूली मामले में कुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष निलंबित -कुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष के खिलाफ चौकीदारों ने डीएम को सौंपा था ज्ञापन प्रतिनिधि किशनगंजवाहनों से अवैध वसूली (वाहन इंट्री) के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कुर्लीकोट के थानाध्यक्ष रहमान अंसारी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस की छवि को धूमिल करने वाले पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि कुर्लीकोट थानाध्यक्ष पर चौकीदारों द्वारा आरोप लगाने के बाद एसडीपीओ कामिनी वाला ने मामले की जांच की जिसमें उन पर लगे सभी आरोप सही पाये गये है. मंगलवार को मासिक अपराध बैठक शुरु होने से ठीक पहले कुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष रहमान अंसारी पर कार्रवाई कर उन्होंने अन्य सभी थानाध्यक्षों को चेताते हुए कहा कि कुर्लीकोट थानाध्यक्ष पर हुई कार्रवाई से सबक ले. सनद रहे कि कुर्लीकोट थाना में ही पदस्थापित चौकीदारों ने डीएम के जनता दरबार में आवेदन देते हुए कहा कि कुर्लीकोट थाना के चौकीदार रासीद अली विगत 2 वर्षों से बीमारी का बहाना बना कर घर में रहता है और उसका बेटा नाजिर हुसैन गलगलिया चेक पोस्ट स्थित होटल में रहता है और प्रति ट्रक वसूली कर गलगलिया से कुर्लीकोट तक थाना पार कराता है और सुबह में गलगलिया एवं कुर्लीकोट के थानाध्यक्ष को पैसे पहुंचाता है. जनता दरबार पहुंचे दफादार शराफत, सौदागर, बुधलाल, गोपाल व कुसुम लाल ने डीएम को कई साक्ष्य देते हुए बताया कि इस संबंध में थानाध्यक्ष को भी कहने पर खुलेआम कहते है कि वह मेरा आदमी है और मेरे कहने पर ट्रकों से वसूली करता है.

Next Article

Exit mobile version