स्काउट एंड गाइड का पांच दिवसीय प्रशक्षिण शुरू

स्काउट एंड गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू फोटो:16-ध्वजारोहण कर किया गया प्रशिक्षण का शुभारंभ जोगबनी. स्थानीय जेनिथ पब्लिक स्कूल में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड बिहार राज्य के प्रधान संचालक एसएन सुमन के नेतृत्व में पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन स्कूल की प्राचार्य कविता खान ने किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 8:28 PM

स्काउट एंड गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू फोटो:16-ध्वजारोहण कर किया गया प्रशिक्षण का शुभारंभ जोगबनी. स्थानीय जेनिथ पब्लिक स्कूल में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड बिहार राज्य के प्रधान संचालक एसएन सुमन के नेतृत्व में पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन स्कूल की प्राचार्य कविता खान ने किया. इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को स्काउट से जुड़ी बातों की जानकारी दी. प्राचार्या ने कहा कि स्काउट बच्चों को एकता के सूत्र में बांधना सिखाती है. साथ ही साथ बच्चों को स्काट्स के माध्यम से बेहतर शारीरिक अभ्यास भी करवाया जाता है. पांच दिनों के अभ्यास शिविर में दल नायक व दल नायिका का दायित्व कैफ के खान, अभय कुमार, शिवाशीष, मो मोहसीन, मो फरहान, अमन कुमार, कनक के खान व अनम को सौंपा गया है. गाइड प्रभारी सुनीता सिंह, सहायक प्रशिक्षक शैलेंद्र कुमार, आशिष धर उज्ज्वल तरफदार आदि उपस्थित थे. ज्ञात हो कि जेनिथ पब्लिक स्कूल के सात स्काउट्स को बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मान व आशीर्वाद मिल चुका है.

Next Article

Exit mobile version