11-प्रतिनिधि, नरपतगंज घूरना थाना पुलिस व एसएसबी जवानों ने सोमवार को घूरना बॉर्डर से सटे राजेंद्र चौक के समीप स्कॉर्पियो सहित उस पर लोड 648 लीटर नेपाली शराब जब्त की. जबकि इस कार्रवाई में स्कॉर्पियो सवार चालक व तस्कर मौके से भाग गया. जब्त स्कॉर्पियो व शराब को थाना लाकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जानकारी अनुसार सोमवार को स्कॉर्पियो पर चालक व तस्कर 648 लीटर नेपाली शराब लेकर बॉर्डर के रास्ते भारतीय क्षेत्र प्रवेश कर रहा था. इसी दौरान घूरना एसएसबी कैंप के जवान व घूरना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कॉर्पियो का पीछा कर स्कॉर्पियो सहित शराब को जब्त कर लिया. वहीं तस्कर मौके से भागने में सफल रहा. घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि फरार तस्कर का पहचान कर शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है