शातिर अंदाज में एटीएम से निकाला नौ हजार रुपये

शातिर अंदाज में एटीएम से निकाला नौ हजार रुपयेबैंक कर्मियों के सहयोग से पीड़ित को मिली राशियुवक पुलिस हिरासत में प्रतिनिधि, अररियाशहर के बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में बुधवार को बैलेंस जांच करने गयी एक महिला के खाता से एक युवक ने चालाकी से नौ हजार रुपये निकासी कर ली. पीड़िता ने शोर मचाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 6:46 PM

शातिर अंदाज में एटीएम से निकाला नौ हजार रुपयेबैंक कर्मियों के सहयोग से पीड़ित को मिली राशियुवक पुलिस हिरासत में प्रतिनिधि, अररियाशहर के बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में बुधवार को बैलेंस जांच करने गयी एक महिला के खाता से एक युवक ने चालाकी से नौ हजार रुपये निकासी कर ली. पीड़िता ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस पर जुटे बैंक कर्मियों ने उस युवक को पकड़ लिया. बैंक कर्मियों ने युवक के द्वारा निकाले गये रुपये को महिला को वापस करवाया. इसके बाद युवक को नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. हिरासत में लिया गया युवक ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के निवासी इंद्रा नंद मंडल का पुत्र टुनटुन कुमार मंडल है. जानकारी अनुसार इसलाम नगर वार्ड संख्या 26 निवासी अफसाना आरफिन एटीएम के माध्यम से बैलेंस जांच करने आयी. पहले प्रयास में वह विफल हो गयी, तो दूसरी बार फिर कोशिश की. बगल में खड़े युवक ने कहा कि एटीएम काम नहीं कर रहा है. वह बाहर चली गयी. इस बीच युवक ने उसके खाते से नौ हजार रुपये निकाल लिया. पीड़ित के मोबाइल पर मैसेज आते ही वह सन्न रह गयी. तेजी से शोर मचाते आयी व बैंक कर्मियों के सहयोग से उस युवक को पकड़ा. इस बीच एसडीपीओ मो कासिम को सूचना मिली तो उन्होंने नगर थाना को सूचना दी. मौके पर टाइगर मोबाइल जवान मो खालिद व संजय कुमार आये व युवक को नगर थाना ले गये. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version